भारत का कारनामा पानी के अंदर चला डाली

under water metro: भारत मे पहली बार अंडरवाटर मेट्रो की शुरुआत हो चुकी है। यह मेट्रो वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता मेट्रो सेवा शुरू हुई है अंदरवाटर मेट्रो हुगली नदी के नीचे से गुजरती हुई east ओर west कोलकाता को आपस मे जोड़ती है यह अंडरवाटर मेट्रो पूरी तरह से वाटर प्रूफ है !

PTI:image

kolkata first underwater metro:

भारत मे पहली बार अंडरवाटर मेट्रो संचालन कोलकाता मे शुरू हो चुका है कोलकाता मेट्रो रेल लिमिटेड की कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद कोलकाता अंडरवाटर मेट्रो प्रोजेक्ट शुरू हो पाया है इसका उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया है

भारत की पहली अंडरवाटर ट्रेन टनल :

यह भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन टनल है हुगली नदी के नीचे बनी सुरंग को बनाने के लिए 12 मंजिल इमारत जितनी खुदाई करनी पड़ी तब जाकर तब जाकर मेट्रो सुरंग का निर्माण हो सका

underwater metro tunnel

हुगली नदी मे लगभग आधा किलोमीटर तक पानी की सतह के नीचे दस मंजिल इमारत से जादा गहरी लाइन बिछाना आसान नहीं था इसके लिए कंक्रीट की टनल लाइनिंग का स्तेमाल किया गया पानी का लीक न ही इसके लिए नियोप्रीन और हाइड्रो फिलिक रबर के मिक्स कंपोजिट गैस केट से सुरंग को सील किया गया

अंडरवाटरटनल बनाने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखा गया

वॉटरप्रूफइंग: पानी के नीचे सुरंग को पूरी तरीके से वाटर प्रूफ बनाने के लिए नियोप्रीन और हाइड्रो फिलिक रबर के advanced मटेरियाल का उपयोग किया गया

इमरजेंसी exit : अंडरवाटर टनल मे सुरंग की लंबाई के साथ साथ कई आपातकालीन निकास होते है

आग से बचाव: अंडरवाटर टनल मे आग लगने की स्थिति मे कई अग्नि शामक प्राणालिया होती है

कोलकाता अंडरवाटर टनल की लंबाई एवं लागत: कोलकाता अंडरवाटर टनल की कुल लंबाई 5.4 किलोमीटर है एवं इसकी लागत 1430 करोड़ रुपए के आस पास आई

Leave a Comment