भारत मे लोगों के बीच मिडसाइज़ एसयूवी का लोगों मे जबरजस्त क्रेज है ऐसे मे भारत मे इलेक्ट्रिक कारों के डिमांड के बीच हुंडाई क्रेटा भी मार्केट मे अपना ईवी व्हीकल्स लाने जा रही है क्रेटा ईवी को हाल ही मे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया क्रेटा ईवी की कीमत 20 लाख रुपए के आस पास रह सकती है बताया जा रहा है की इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी से होगा
इस पोस्ट मे हम हुंडई क्रेटा ईवी के लाँच डेट , हुंडई क्रेटा ईवी के फीचर,सेफ़्टी ,डिजाइन और लुक के बारे मे जानेगे ये भी जानेगे हुंडई क्रेटा ईवी की रेंज कितने किलोमीटेर की होगी । हुंडई क्रेटा ईवी के प्राइस के बारे मे जानेगे
Hyundai Creta EV Design
कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स की भारत मे पहले से ही पेट्रोल और डीजल मे बहुत सारे वेरिएन्ट उपलब्ध है 2025 मे हुंडई अपनी ईवी कार लाने की तैयारी मे है हाल मे सड़कों मे हुंडई क्रेटा ईवी को परीक्षण करते देखा गया। हलाकी हुंडई क्रेटा ईवी की जासूसी छवि देखी जिससे आइडिया लगाया जा सकता है यह वर्तमान मे उपलब्ध हुंडई क्रेटा से प्रेरित नजर आती है
इसमे सामने की तरफ वर्तमान हुंडई क्रेटा के समान ही एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट सेटअप देखने को मिलता है। इसमे सामने की तरफ ग्रिल के साथ संसोधित बम्पर और फॉग लाइट हाउस मिलने वाला है वही साइड प्रोफाइल मे 17 इंच ऐरोडायनामिक डिजाइन वाले एलॉय व्हील्स मिलने वाले है . वही पीछे की तरफ संसोधित डंपर के साथ कनेक्ट एलईडी टेल लाइट यूनिट और स्टॉप लैम्प पाउंड के साथ भी मिलेगा
Hyundai Creta EV Features & :
हुंडई क्रेटा ईवी( 2025 ) के फीचर की बात करें तो इसमे इन्टीरीयर केबिन हुंडई क्रेटा से प्रेरित होने की उम्मीद की जा रही है वर्तमान हुंडई क्रेटा के समान ही डैशबोर्ड लेआउट और सेंटर कंसोल दिया जा सकता है । सुविधा की बात करे तो इसमे 10,25 टच स्क्रीन इंफोर्टमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्रॉयड सिस्टम के साथ एप्पल कार कनेक्टविटी भी मिलेगी
क्रेटा ईवी मे अन्य हाइलाइट की बात करे तो इसमे डुअल जाँन कलीमेट कंट्रोल, गियर लीवर के स्थान पर रोटरी डायल गियर नॉब, पैनोरोमिक सनरुफ,एबीएन्ट लाइटिंग, हाईट एडजसटेबल ड्राइवर सीट मिलती है । हुंडई क्रेटा ईवी मे आपको 6 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मोनिटेरींग सिस्टम भी दिया जाएगा
- New Mahindra Thar Earth Features & Price In India
Hyundai Creta EV Battery & Range:
अभी इस हुंडई क्रेटा ईवी एसयूवी की टेस्टिंग की जा रही है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कंपनी इसके प्रोडक्शन वेरिएन्ट मे 55 से 60 kwh की क्षमता की बैटरी देगी जिससे सिंगल चार्ज मे करीब एसयूवी को करीब 500 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाएगी साथ ही इसमे फास्ट चार्जिंग विकल्प भी मिलेगा
Hyundai Creta EV Safety:
हुंडई क्रेटा ने लोगों की सुविधाओ के साथ साथ सेफ़्टी का भी बहुत ख्याल रखा है इसमे नई टेक्नॉलजी लेवल 2 ADAS तकनीक के साथ आने वाली है इस इलेक्ट्रिक कार मे 6 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिग सिस्टम, हिल हाल Asist, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा दिया जाएगा।
Hyundai Creta EV Price In India:
हुंडई क्रेटा ईवी के प्राइस की बात करें तो कंपनी ने प्राइस को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी अनुमान लगाया जा रहा है क्रेटा ईवी की कीमत 20 लाख रुपए के आस पास रह सकती है हलाकी आने वाले समय मे इसके बारे मे और जानकारी मिलने की उम्मीद है
Hyundai Creta EV Key & Specification
लांच डेट 2025
बैटरी क्षमता 55-60 kwh
बैटरी रेंज 450-500 किलोमीटर
अलॉय व्हील्स 17 इंच
एयर बैग 6
प्राइस 20 लाख
More Features:
क्रेटा ईवी मे 360 डिग्री कैमरा, ADAS, बेहतर इंटेरियर ,पेनोरमिक सनरुफ और 17 इंच आकर्षक अलॉय व्हील्स भी मिलने वाले है
यह भी पढे :