Royal Enfield Hunter350 भारतीय बाजार मे कंपनी की सबसे हल्की, किफायती और शानदार बाइक है इसकी शुरुआती कीमत करीब 1.4से9 लाख रुपए शुरू होती है रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter350 ) को कंपनी ने 3 वेरिएंट्स के साथ अलग अलग कलर मे लाँच किया है
हम इस ब्लॉग मे रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter350 ) के वेरिएन्ट, पावर & पेरफ़ॉर्मेंस ,फीचर्स , कलर्स , स्पेसिफिकैशन का फुल रिव्यू करेंगे
Royal Enfield Hunter 350 Variants
रॉयल एनफील्ड की भारतीय बाजार मे एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल उपलब्ध है जिसमे माध्यम रेंज से लेकर टॉप रेंज की मोटरसाइकिल शमिल है लेकिन हम यहा केवल बात करेंगे रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के वेरिएंट्स की ।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के वेरिएंट्स(Royal Enfield Hunter350) को कंपनी ने 2 वेरिएंट्स मे लाँच किया है जिनके नाम है रैट्रो और मेट्रो इन दोनों वेरिएंट्स मे इंजन और पार्ट्स समान दिए गए है पर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ओर स्विच आदि मे अंतर देखने को मिलता है ।
रैट्रो वेरिएंट्स मे स्विच गियर्स और स्पीडो मीटर पुराना वाला देखने को मिलता है और डिस्क ब्रेक के साथ स्पोक व्हील मिल जाते है वही मेट्रो मे स्विच गियर्स और स्पीडो मीटर आपको Meteor 350 वाला देखने को मिलता है।
मेट्रो मे भी आपको 2 वेरिएंट्स देखने को मिल जाते है –मेट्रो डैप्पर और मेट्रो रेबेल, मेट्रो रेबेल की कीमत 5000 रुपए जादा है और इसमे आपको कलर्स और ग्राफिक अलग देखने को मिल जाते है इसमे आपको Bybre के ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं
जबकि मेट्रो डैप्पर मे आपको नॉर्मल ब्रेक्स देखने को मिलते है हलकी स्टापिग पावर मे कोई अंतर नहीं मिलता है मेट्रो डैप्पर और मेट्रो रेबेल,मे डिस्क ब्रेक के साथ अलॉय व्हील्स मिल जाते है
Power & performance
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के इंजन और परफ़ोर्मेंस की बात करे तो इसमे 349.34 cc तेज तर्रार इंजन मिलता है जो 20.2 bhpकी पावर और 72 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है इसके माईलेज की बात करें तो 35-36 किलोमीटर की देती है और इसकी टॉप स्पीड 114 km/h तक मिल जाती है फुल टंकी करने पर इसको 420 किलोमीटर तक चल सकते है
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मे 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है इसमे फ्यूल टैंक की रिसर्व क्षमता 2.6 लीटर की है, फ्रन्ट टायर मे डिस्क ब्रेक मिल जाते है ओर पिछले टायर मे ड्रम ब्रेक मिल जाते है इंजन मे एयर / ऑइल कूलिंग सिस्टम मिल जाता है इसमे 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिल जाते है
यह भी देखे : TVS Raider इलेक्ट्रिक बाइक प्राइस
Features &Technology
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मे Meteor 350 के जैसा स्पीडोमीटर देखने को मिल जाता है जिसमे आप आधा पार्ट डिजिटल और आधा पार्ट एनालॅाग मिल जाता है स्क्रीन मे आपको राइड की सभी जानकारी जैसे ट्रिप मीटर, ग्रिप पज़िशन इंडीकेटर, सर्विस ड्यू और क्लाक जैसी जानकारी मिल जाती है
इसमे आपको नेविगेशन ट्रिपर स्टैन्डर्ड नहीं मिलता हर वेरिएन्ट मे एसेसरी लगवाने के लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने पड़ेगेइसमे आपको स्विच गियर के पास USB पोर्ट मिल जाता है जिसके चलते आप अपने स्मार्ट फोन को चार्ज कर सकते है
Key & specification
Engine Capacity 349.34 cc
Mileage 36 Kmpl
Transmission 5 speed Manual
Kerb Weight 177 Kg
Fuel Tank Capacity 13 Liter
Seat Hight 800 mm
More Features
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मे 17 इंच अलॉइ व्हील्स ,ग्राउन्ड क्लेयरेन्स 150 mm ,व्हील बेस 1370 mm, ओडॉमीटर कंसोल सेमी डिजिटल,स्टैन्ड अलार्म, लो फ्यूल इंडीकेटर ,गीयर इंडीकेटर, 2 ट्रिप मीटर, और क्लॉक भी मिल जाते है
Royal Enfield Hunter 350 Price
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की प्राइस तीनों वेरिएन्ट की अलग अलग प्राइस है
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रेट्रो : 1,49,900(एक्स शोरूम)
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मेट्रो डैप्पर : 1,63,900 (एक्स शोरूम)
रॉयल एनफील्ड हंटर 350मेट्रो रेबल : 1,66,319 (एक्स शोरूम)
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 पुरानी रॉयल इंफील्ड क्लासिक से 14 किलोग्राम हल्की है यह बाइक उन लोगों के लिए जादा अच्छी है रॉयल एनफील्ड के नाम के साथ एक जबरजस्त लुक वाली एक किफायती मोटरसाइकिल लेना चाहते है
यह भी देखे: न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 प्राइस
यह भी देखे : Royal Enfield 350 Review