Revolt RV400 Price: इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, फीचर्स, जाने डिटेल

Revolt RV400 Price : घरेलू इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Revolt Motors (रीवोल्ट मोटर्स) ने 2019 मे अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 को लॉन्च किया था। Revolt RV 400 मे तीन राइडिंग मोड मिल जाते है Eco , Normal और Sports , इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमेटर प्रति घंटा है

Revolt RV400 मे 5 kw का इलेक्ट्रिक मोटर मिल जाता है और इस बाइक मे 3.34 kWh का स्वेेपेबल बैटरी पैक मिल जाता है , इसका चार्जिंग टाइम 4-5 hr है  इस ब्लॉग पोस्ट मे हम Revolt RV400 के प्राइस, इंजन& फीचर्स , स्पेसिफिकैशन, ड्राइविंग रेंज, पावर & टॉप स्पीड और एडवांस्ड फीचर्स के बारे मे जानेगे

Revolt RV400 On Road Price:

इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी के इन नए इडिशन की कीमत 1.35 लाख रुपए से लेकर 1.44 लाख रुपए तक जाती है Revolt RV400 मे कंपनी ने 3.24 kWh का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है जो 72 वोल्ट की पावर जनरेट करता है

Revolt RV400
Revolt RV400

Revolt RV400 को सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी रेंज 150 किलोमीटर तक है इसकी टॉप स्पीड 85 kmph है इसको फुल चार्ज होने मे 4.5 घंटे लगते है

यह भी देखे : TVS राइडर 125 सीसी किफायती दाम मे खरीदे 

Revolt RV400 Specification:

Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक मे LED हेडलाइट के साथ फुल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, 4 जी कनेक्टविटी के साथ ब्लूटूथ, ट्रैवल हिस्ट्री, बैटरी हेल्थ, जिओ फेन्सिंग और रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल जाते है

इन फीचर्स के अलावा Revolt RV400 मे फास्ट चार्जिंग, वाईफाई, तीन राइडिंग मोड, नेविगेशन, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लेंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर , रेमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट , एक्सटर्नल स्पीकर , एमबीएन्ट लाइट सेंसर , बैटरी स्टेटस, पार्किंग सिग्नल  दिए गए है

Revolt RV400
Revolt RV400 Electric Bike

इसके अलावा लो बैटरी इन्डिकेटर जैसे फीचर शामिल है

Revolt RV400 Engen & Battery :

Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक मे कंपनी ने 3.24 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक उपलब्ध कराया है जिसके साथ 3000 W वाली ड्राइव मोटर को जोड़ा गया है कंपनी का कहना है की बाइक के साथ मिलने वाले नॉर्मल चार्जर 15 A से चार्ज करने पर ये बैटरी 3 घंटे मे 0-80 प्रतिशत  और 4.5 घंटे मे 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है

इस इलेक्ट्रिक बाइक मे कंपनी ने तीन राइडिंग मोड उपलब्ध कराए है

  • ईको  मोड – 150 किलोमीटर रेंज
  • नॉर्मल मोड -100 किलोमीटर रेंज
  • सपोर्ट मोड – 80 किलोमीटर रेंज

Revolt RV400Range and Top Speed :

Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है और इस रेंज के साथ 85 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की टॉप स्पीड मिल जाती है

इसमे बाइक मे तीन मोड दिए गए है पहले eco (ईको) मोड मे बाइक की रेंज 150 किलोमीटर मिल जाती है, दूसरे नॉर्मल मोड मे बाइक कि रेंज 100 किलोमीटर मिल जाती है, तीसरे मोड सपोर्ट मोड मे बाइक की रेंज 80 किलोमीटर मिल जाती हैं

Revolt RV400
Revolt RV400 : Revolt Electric

Revolt RV400 Braking and Suspension:

Revolt RV400 मे ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो कंपनी ने फ्रन्ट व्हील मे डिस्क ब्रेक दिए है और रियर व्हील मे भी 240 एमएम के डिस्क ब्रेक दिए है  जिनके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए है

सस्पेंशन के बात करे तो बाइक के फ्रन्ट मे अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रीयर मे प्रीलोड एडजसटेबले शाक एब्जारबर सस्पेंशन दिया गया है

Revolt RV400 Feature:

Revolt RV 400 मे शानदार फीचर्स दिए गए है इस बाइक मे फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल , जिओ लोकेशन नजदीकी चार्जिंग स्टेशन की डिटेल जैसे फीचर मिल जाते है । इस बाइक मे स्पीकर एग्ज़ॉस्ट  साउन्ड का फीचर भी मिल जाता है इसे इसके द्वारा बिना आवाज के भी चला सकते है

इस बाइक मे अन्य फीचर्स जैसे फुल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल , 4 जी कनेक्टविटी ,ब्लूटूथ, बैटरी हेल्थ , दुअल ट्रिप मीटर और रीमोट कंट्रोल जैसे कई जरूरी फीचर्स मिल जाते है

Key specs and Features RV400


  • Charging Time (0-750) -3 Hours
  • Range  – 80-150 km/ Charge
  • Motor – 3 kw (Mid drive )
  • Battery Capacity – 3.24 kWh
  • Kerb Weight -115 kg
  • Top Speed -85 km /hr
  • Ground Clearance -215 MM
  • Battery warranty – 5 year/ 75000 km

Brakes:

  • Front -240 mm Disc
  • Rear – 240 mm Disc

Range:

  • Eco – 150 kms
  • Normal – 100 kms
  • Sports – 80 kms

Top Speed:

  • Eco – 45 kmph
  • Normal – 65 kmph
  • Sports – 85 kmph

यह भी देखे: Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक प्राइस इन इंडिया 

Leave a Comment