Force Gurkha 5-Doors : Force Gurkha 5-Doors 2024 का मुकाबला महिंद्रा की अपकमिंग 5-Doors थार से होगा
जानी मानी कंपनी फोर्स मोटर्स ने अपने Force Gurkha वेरिएन्ट मे एक नया मॉडल Force Gurkha 5-Doors ऐड कर दिया है हलाकी इससे पहले कंपनी Force Gurkha को 3 Doors वेरिएन्ट मे लॉन्च कर चुकी है । Force Gurkha 5-Doors को कंपनी ने मर्सिडीज इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही
कंपनी का कहना है यह एसयूवी हर मामले मे महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर देगी , हलाकी महिंद्रा थार 5- Doors के लॉन्च होने का सभी को इंतजार है Force Gurkha 5-Doors को कंपनी ने स्पेशल ऑफ रोडिग के हिसाब से बनाया है । फोर्स मोटर्स ने अपनी इस एसयूवी मे काफी सारे बदलाओ किए है ।फोर्स गुर्खा 5-डोर मॉडल की लंबाई 4390mm , चौड़ाई 1665 mm, व्हील बेस 2825 mm और चौड़ाई 2095 mm है
इस ब्लॉग पोस्ट मे हम Force Gurkha 5-Doors के डिजाइन , इंटीरियर , इंजन एण्ड परफॉरमेंस , फीचर्स , स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे मे जानेगे।
Force Gurkha 5-Doors के design की बात करें तो इस एसयूवी को भी 3 डोर वेरिएन्ट की तरह बॉक्सी डिजाइन मे पेश किया जाएगा इसमे आगे तरफ एलईडी हेड लाइट , एलईडी DRL और ग्रिल पर Gurkha की बैजिंग दी गई है । वही इस एसयूवी मे 18 इंच के मशीन कट अलॉय व्हील्स दिए गए है वही इसमे रुफ पर टायर माउंट करने का ऑप्शन मिल जाता है
Gurkha Force 5-Door वेरिएन्ट मे तीन लाइन मे सीटे दी गई है जिनमे बीच की सीटों मे डिजाइन है जबकि आखरी लाइन मे 2 कैप्टन सीटें दी गई है इस एसयूवी मे 7 लोग बैठने की क्षमता है
Mahindra XUV 3XO : लॉन्च होते ही क्रेटा और ब्रेजा की बढ़ाई मुश्किल, जानिए प्राइस और फीचर्स
Force Gurkha 5-Door के इंटीरियर मे 3-डोर के मुकाबले कुछ जादा बदलाओ देखने को नहीं मिला है दोनों ही फोर्स गुर्खा मॉडल मे 9.0 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है , एप्पल कार प्ले , एंड्रॉइड ऑटो , पावर्ड ORVM, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट , टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम ,दुअल एयरबैग और रियर कैमरा दिया गया है
इस एसयूवी मे इंजन की बात करें तो इस कार मे 2.6 लीटर का मर्सिडीज सोर्स डीजल इंजन मिलता है जो 140 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का टॉक जनरेट करता है
यह एसयूवी केवल डीजल मैनुअल है और यह केवल 4 व्हील ड्राइव मे उपलब्ध है जबकि महिंद्रा थार 5 डोर पेट्रोल इंजन टू व्हील ड्राइव और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ और 4 व्हील ड्राइव डीजल मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों मे उपलब्ध होगी ।
फोर्स गुर्खा 5-डोर के माईलेज की बात करें तो यह 1 लीटर मे 17 किलोमीटर का माईलेज देगी हाइवे पर और इस एसयूवी के फ्यूल टेन्क की क्षमता 63.0 लीटर की है । फोर्स गुर्खा की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर पर घंटा तक है
फोर्स गुर्खा 5-डोर मे 9.0 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है , एप्पल कार प्ले , एंड्रॉइड ऑटो , पावर्ड ORVM, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम ,दुअल एयरबैग और रियर कैमरा दिया गया है । इस एसयूवी मे मैनुअल Ac फंक्शन और डिजिटल पावर डिस्प्ले दिया है
फोर्स गुर्खा 5- डोर एक ऑफ रोडिग एसयूवी है फोर्स गुर्खा लेडर टाइप चेचिस का इस्तेमाल करती है , जिसे फ्रन्ट मे डुअल विशबोन सस्पेंशन और रियर मे मल्टी लिंक सेटअप के साथ कनेक्ट किया गया है इस एसयूवी मे हाइड्रोलिक फ्रन्ट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है , इस एसयूवी मे दुअल एयर बैग और रियर कैमरा मिल जाता है
प्राइस Rs 18.0 लाख on wards
माईलेज 17 किमी प्रति लीटर
इंजन 2596 सीसी
टॉर्क 320 Nm
फ्यूल प्रकार डीजल
ट्रांसमिशन मैनुअल
बैठने की क्षमता 7 सीटर
फोर्स गुर्खा 5-डोर की कीमत 18 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 18 लाख है गुर्खा 5-डोर केवल एक ही वेरिएन्ट मे उपलब्ध है जो डीजल मॉडल है
फोर्स गुर्खा 5-डोर की टक्कर महिंद्रा थार 5- डोर से होगी
Mahindra Thar Earth:लाँच हुआ महिंद्रा थार का नया माँडल ,जाने एक्सशोरूम प्राइस,इन तस्वीरों मे देंखे नई एसयूवी
यह भी देखे: Force Gurkha Full Review
Yamaha Fascino S : जापानी दोपहिया वहाँ निर्माता कंपनी यामाहा ने अभी हाल मे भारत…
Realme Narazo N65 5G : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने Narazo N65 5G…
Maruti Suzuki FRONX : अगर आप 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) को खरीदने की सोच…
Honor Magic 6 Pro : Honor भारतीय बाजार मे अपना फ्लैग्शिप फोन Honor Magic 6…
Vivo Y200 Pro : चीनी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Y सीरीज का…
iQOO Z9 Turbo Price in India: iQOO भारतीय बाजार मे अपने Z सीरीज के तहत…