Audi Q3 Bold Edition : जर्मनी की दिग्गज लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया ने अपने Q सीरीज की सफलता को देखते हुए भारत मे अपने 2 नए वर्जन लॉन्च किए है । कंपनी ने भारत मे Q3 Bold Edition और Q3 Sport Black का बोल्ड इडिशन लॉन्च किया है कंपनी ने अपने इन वेरिएंट्स मे की सारे लग्जरी फीचर्स ऐड किए है , कंपनी ने ऑडी Q3 और Q3 Sport Black को इडिशन को बेहद ही प्रीमियम और आकर्षक लुक मे डिजाइन किया है ।
इस ब्लॉग पोस्ट मे हम Audi Q3 Bold Edition और Audi Q3 Sport Black Edition के डिजाइन , इंटीरियर , इंजन एण्ड परफॉरमेंस , फीचर्स , स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे मे जानेगे।
Audi Q3 Bold Edition Design :
ऑडी Q3 बोल्ड इडिशन को कंपनी ने 5 कलर ऑप्शन मे पेश किया है इन दोनों लग्जरी कारों के बोल्ड इडिशन मे ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज मे एक आकर्षक ब्लैक डिजाइन मिलती है जो काफी खूब सूरत लगती है । इसमे ग्लास ब्लैक ग्रिल , आगे और पीछे ब्लैक ऑडी रिंग्स , ब्लैक विंडो सराउनड्स , ब्लैक ORVM और ब्लैक रुफ रेल्स मिलते है बोल्ड इडिशन मे एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लेंप्स के साथ एलईडी हेडलेंप्स भी मिल जाते है
ऑडी Q3 बोल्ड इडिशन मे 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिल जाते है , और इस कार मे रियर पार्किंग कैमरा भी मिलता है
Read Also: Mahindra XUV 700 का लॉन्च हुआ नया Blaze Edition कहर बरपाने को है तैयार,देखिए प्राइस और खासियत
Audi Q3 Bold Edition Interior :
ऑडी Q3 और ऑडी Q3 स्पोर्ट ब्लैक के इंटीरियर की बात करें, ऑडी Q3 बोल्ड इडिशन मे पेनारोमिक ग्लास सनरूफ , लेदर सीट्स , स्पोक लेदरेट मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील्स और पैडल शिफ्टर्स दिए गए है , इस कार मे 2 क्लाइमेट जोन सिस्टम , ऑडी स्मार्टफोन इन्टरफेज , टच के साथ एमएमआई नेेविगेशन प्लस , ऑडी ड्राइव सिलेक्ट , वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और ऑडी फोन बॉक्स मिलता है
इस कार मे फोर वे लंबर सपोर्ट के साथ पावर एडजस्टेबल फ्रन्ट सीटस , रियर पार्किंग सेंसर कैमरा , 6 एयर बैग और 10 स्पीकर वाला साउन्ड सिस्टम मिल जाता है
Audi Q3 Bold Edition Engine and performance:
ऑडी Q3 बोल्ड इडिशन और ऑडी Q3 स्पोर्ट्स ब्लैक इडिशन मे बहुत ही पावरफुल और हाई परफोरमेन्स वाला इंजन मिलता है इन कार मे 2.0 लीटर टीएफएस इंजन दिया गया है जो क्ववाँट्रो ऑल व्हील ड्राइव से लेस है, इन कार का इंजन 190 hp की पावर और 320 Nm का टार्क पीक जनरेट करता है । ऑडी Q3 बोल्ड इडिशन मे 18 5 आर्म स्टाइल अलॉय व्हील्स और 18 5 स्पोक अलॉय व्हील्स ऑप्शन मिलते है
इस कार की टॉप स्पीड की बात करें तो इस कार की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह कार 7.3 सेकंड मे 0-100 kmph तक चली जाती है । ऑडी की ये दोनों कारें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन मे आती है आपको यह कार केवल पेट्रोल इंजन ऑप्शन मे मिलेंगी ।
Audi Q3 Bold Edition Mileage and Speed:
ऑडी Q3 और बोल्ड इडिशन और ऑडी Q3 स्पोर्ट्स ब्लैक इडिशन मे 2.0 लीटर का टीएफएसआई टर्बोचार्ज्ड i4 , पेट्रोल इंजन मिलता है जो 193 bhp की अधिकतम पावर और 320 Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता है इस कार की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है और 7.3 सेकंड मे 0-100 तक की स्पीड पकड़ लेती है
Audi Q3 Bold Edition Features:
ऑडी Q3 और बोल्ड इडिशन और ऑडी Q3 स्पोर्ट्स ब्लैक इडिशन को कार को लग्जरी बनाने के लिए कंपनी ने बहुत ही शानदार फीचर्स के गाड़ी को लेस किया है इस कार मे 6 एयर बैग , पार्किंग असिस्ट के साथ रियर व्यू कैमरा , 10 स्पीकर वाला ऑडी साउन्ड सिस्टम , 2-जोन क्लाइमेट सिस्टम , ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेज , 3-स्पोक लेदर मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील्स , वायरलेस चार्जिंग , पेनारोमिक ग्लास सनरूफ़ , पावर एडजस्तेबल फ्रन्ट सीट्स जैसे ऑप्शन मिलते है
Audi Q3 Bold Edition safety:
ऑडी Q3 बोल्ड इडिशन और Q3 स्पोर्ट इडिशन मे सेफ़्टी के लिए ग्लोबल NCAP 5 स्टार रेटिंग मिलती है वयस्कों के लिए और बच्चों की सेफ़्टी के लिए ग्लोबल NCAP रेटिंग 5 स्टार मिलती है । इस XUV मे आपको 6 एयर बैग और 360 डिग्री कैमरा भी मिलते है और चारों पहियों मे डिस्क ब्रेक मिल जाते है, पार्किंग असिस्ट के साथ रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ़्टी फीचर्स मिल जाते है
Audi Q3 Bold Edition Specifications:
प्राइस Rs 54.65लाख on wards
टॉप स्पीड 220 kmph
माईलेज 13 किमी प्रति लीटर
इंजन 2.0लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
टॉर्क 320 Nm
फ्यूल प्रकार पेट्रोल
ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक और मैनुअल
बैठने की क्षमता 5सीटर
पावर 193bhp
Audi Q3 Bold Edition और Q3 Sport Black Edition Price :
ऑडी इंडिया ने भारतीय बाजारों मे Q3 बोल्ड और Q3 स्पोर्ट ब्लैक इडिशन की कीमत क्रमश: 54.65 लाख और 55.71 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) राखी है
Read Also: Force Gurkha 5-Doors : लॉन्च होते ही थार की बढ़ाई मुश्किल फीचर्स और प्राइस के साथ देखे खासियत