Citroen Basalt: फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन भारत मे टाटा कर्व को टक्कर देने के लिए अपनी एक स्मॉल एसयूवी (SUV) भारत मे लॉन्च करने की तैयारी मे है , Citroen Basalt(सिट्रोएन बसाल्ट ) को एक यूनीक नॉचबैक डिजाइन मे पेश करेगी । कंपनी ने Citroen Basalt(सिट्रोएन बसाल्ट ) एसयूवी का टीजर हाल ही मे लॉन्च किया है पहले कंपनी की इस कार को सी3 Xके नाम से जाना जाता था।
यह एसयूवी 6 एयर बैग जैसे फीचर से लैस होगी , पार्किंग और रिवर्स कैमरा जैसे लग्जरी फीचर होंगे . इस ब्लॉग पोस्ट मे हम सिट्रोएन बसाल्ट डिजाइन,फीचर्स & स्पेसिफिकैशन ,वेरिएन्ट , सेफ्टी, पावर & परफ़ॉर्मेंस और प्राइस के बारे मे बात करेगे।
सिट्रोएन बसाल्ट की डिजाइन सी 3 एयरक्रॉस पर बेस्ड है , बसाल्ट बेहद मजबूत कर है और इस वर्जन को कॉन्सेप्ट टैग दिया जा रहा है इसका मतलब है की इसका मुख्य डिजाइन कान्सेप्ट जैसा होगा , डिटेल्स कम हो सकते है . पहली नजर मे यह कार आकर्षक डिजाइन के साथ साथ काफी दिलचस्प नजर आ रही है
इस कार मे प्रोजेक्टर हेडलेंप और एक ट्वीक्ड ग्रिल मिलेगी इसके ब्लॉक अलॉय भी पीले रंग के साथ अलग लुक देते है , इसमे एलईडी लाइटिंग सिग्नेचर भी है . इसमे C 3 एयरक्रास तरह पुल टाइप डोर हैन्डल देखा जा सकता है. इस कार मे पीछे की तरफ रैपराउन्ड एलईडी टेललैम्प्स , सिल्वर फ़ॅाक्स प्लेट और बीच मे सिट्रोएन का बड़ा लोगों मिल जाता है
सिट्रोएन बसाल्ट के इन्टीरीअर की बात करें तो इस कार मे डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले , कीलेस एंट्री , वायरलेस चार्जिंग , औटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल , 6 एयरबैग रियर पार्किंग कैमरा , बड़ी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले ,ISOFIX और TPMS के साथ नजर आ सकती है
यह भी पढे:Volvo XC40 Recharge सिंगल रिचार्ज पर पर 500 km की रेंज,प्राइस, फीचर्स, देखे खासियत
फ्रांसीसी ब्रांड ने अभी तक अपनी इस कूपे कार एसयूवी के इंजन के बारे मे कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन विशेषज्ञयो के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि बसाल्ट मे सी 3 एयरक्रॉस का इंजन दिया गया है. इस कार मे 1.2- लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है जो 109 bhp की अधिकतम पावर और 205 NM का पीक टॅार्क जनरेट करने मे सक्षम है . इस कार मे 6 स्पीड मैनुअल या टॅार्क कन्वर्टर यूनिट से जोड़ा जा सकता है।
सिट्रोएन बसाल्ट की कूपे एसयूवी मे फीचर्स की बात करें तो इसमे कंपनी ने शानदार फीचर दिए है. इस कार मे वायरलेस कनेक्टिविटी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कीलेस एंट्री, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैंटिक क्लाईमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलने की संभावना है
वही इस एसयूवी मे सवारियो की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए इसमे 6 एयरबैग दिए जा सकते है , सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा ,आइसोफिक्स और टीपीएमएस जैसे फीचर मिलने की संभावना है
फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन अपनी इस एसयूवी कार बसाल्ट को 2024 के मध्य मे भारत मे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है बाजार मे आने के बाद इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 12 लाख भारतीय रुपए से शुरू होकर 15 लाख रुपए तक जा सकती है. बाजार मे इस कार का मुकाबला टाटा मोटर्स की टाटा कर्व एसयूवी से होगा।
Fuel Type Petrol
Engine Displacement 1998 cc
No of Cylinders 4
Transmission Type Manual
Body Type Sedan
Price 12 Lakh
फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी अपनी इस एसयूवी कूप को इसी साल 2024 के अप्रेेल तक लाने की तैयारी मे है यह कार भारत मे लॉन्च होने के साथ कॅाम्पेेक्ट एसयूवी खरीदने वालों को टारगेट करेगी. और इस कूपे एसयूवी की सीधी टक्कर टाटा मोटर्स के टाटा कर्व से होगी
यह भी पढे:
Tata Altroz Racer हेेचबैक को स्पोर्टी लुक मे लाएगी टाटा
यह भी पढे:
Hyundai Creta EV: टेस्टिंग हुई पूरी,500 Km होगी रेंज,जाने कब होगी लाँच
Yamaha Fascino S : जापानी दोपहिया वहाँ निर्माता कंपनी यामाहा ने अभी हाल मे भारत…
Realme Narazo N65 5G : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने Narazo N65 5G…
Maruti Suzuki FRONX : अगर आप 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) को खरीदने की सोच…
Honor Magic 6 Pro : Honor भारतीय बाजार मे अपना फ्लैग्शिप फोन Honor Magic 6…
Vivo Y200 Pro : चीनी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Y सीरीज का…
iQOO Z9 Turbo Price in India: iQOO भारतीय बाजार मे अपने Z सीरीज के तहत…