Honor Magic 6 Pro : Honor भारतीय बाजार मे अपना फ्लैग्शिप फोन Honor Magic 6 pro जल्द ही लॉन्च करने वाला है यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 50 MP+50 MP+108MP आएगा । ऑनर ने अभी तक भारत मे स्मार्टफोन की असेम्ब्लिग शुरू नहीं की है, ऑनर ने अभी हाल ही मे MWC 2024 मे यूरोप मे इस स्मार्ट फोन को पेश किया था ।
कंपनी ने वही चीन मे Honor Magic 6 Pro के 16 GB+512 GB वेरिएन्ट को लगभग 72,400 रुपए मे लॉन्च किया है, इस ब्लॉग पोस्ट मे Honor Magic 6 Pro प्राइस, Honor Magic 6 Pro रिव्यू, Honor Magic 6 Pro लॉन्च डेट के बारे मे बताएगे ।
Honor Magic 6 Pro Price In India :
Honor Magic 6 Pro जल्द ही भारत मे लॉन्च होने वाला है, टिप्सटर पारस गुगलनी के एक ट्वीट के अनुसार हॉनर मैजिक 6 प्रो भारत मे जुलाई तक लॉन्च होने की संभावना है, हॉनर मैजिक 6 प्रो की कीमत 12 GB+256 GB मॉडल की कीमत CNY 5,699 (लगभग 65,000 रुपए से शुरू होगी ) इसे फरवरी मे MWC मे प्रदर्शित किया गया था।
Honor Magic 6 Pro Features And Specification:
हॉनर मैजिक 6 प्रो मे फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित मैजिक ओएस 8.0 स्किन पर चलती है, इस स्मार्टफोन मे आपको 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो FHD+(2800 x 2864) पिक्सल रेजोल्यूशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
Honor Magic 6 Pro फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है , फोटोग्राफी के लिए इसमे 180+50+50 का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है,मैजिक 6 प्रो वायरलेस चार्जिंग, और प्रोप्इराइट्री फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
डिजाइन:
Honor Magic 6 Pro की डिजाइन की बात करें तो यह स्मार्टफोन अपनी सीरीज का बेहद ही पतला स्मार्ट फोन होने वाला है यह स्मार्टफोन 2 वेरिएन्ट मे आएगा, पहला पोर्श डिजाइन मैजिक 6 आरएसआर और मैजिक 6 आल्टीमेट वेरिएन्ट पेश किया जाएगा। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है।
डिस्प्ले :
Honor Magic 6 Pro फोन मे कंपनी की तरफ से 6.8 इंच की फुल OLED डिस्प्ले मिलती है, इसमे 3D Curved स्क्रीन के साथ 120 Hz की रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है इस फोन मे 2800 x 1264 पिक्सेल का रिजाँल्यूशन मिल जाता है।
चिपसेट:
Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन मे ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिल जाता है और यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित मैजिक ओएस 8.0 पर काम करता है ।
स्टोरेज एण्ड रैम:
Honor Magic 6 Pro फोन मे 12 GB रैम मिलती है जिसके साथ 16 GB की एक्सपेंडेबल रैम भी दी गई है इस फोन को 256 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा, वही इस स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
प्रोसेसर:
Honor Magic 6 Pro मे एंड्रॉयड 14 पर आधारित मैजिक ओएस 8. 0 दिया गया है, इस स्मार्ट फोन मे स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC चिपसेट और एड्रेनो 750 GPU पर कार्य करता है।
कैमरा:
Honor Magic 6 Pro मे फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है इस स्मार्टफोन के कैमरा DSLR की तरह कार्य करते है, इस स्मार्टफोन मे रियर कैमरा की बात करें तो 50MP प्राइमरी कैमरा , 50 MP अल्ट्रावाइल्ड ऐंगल कमरा और 180 MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा दिया गया है। वही इस फोन मे 50 MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है ।
बैटरी और चार्जर:
Honor Magic 6 Pro चार्जिंग के लिए सुपर फास्ट 80 W का चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5600 mAh का बैटरी पेेक मिल जाता है ।
Honor Magic 6 Pro Key Specs:
Category Specification
डिस्प्ले 6.80 इंच (1264 x 2800)पिक्सल
प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 8 जेन 3
फ्रन्ट कैमरा 50 मेगापिक्सल
रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल+50 मेगापिक्सल+108 मेगापिक्सल
रैम 12 GB
स्टोरेज 256 GB
बैटरी क्षमता 5600 mAh
ओएस एंड्रॉयड 14
सीपीयू Adreno 750
रिफ्रेश रेट 120 Hz
नेटवर्क 4G,5G VoLTE
ब्लूटूथ v5.3
चार्जिंग 80 W Flash Charge
वाईफ़ाई Yes
कलर ग्रीन, पर्पल और ब्लैक
वायरलेस चार्जिंग yes
Read Also: iQOO Z9 Turbo price in India : 12 GB रैम और 6000 mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च जानिए फीचर्स और प्राइस!