देश की दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एण्ड महिंद्रा ने अपनी महशूर एसयूवी महिंद्रा थार का नया वर्जन महिंद्रा ‘Thar Earth ‘ नया माँडल लाँच किया है
!महिंद्रा Thar Earth एडिशन 4*4 सेगमेंट मे Thar का अपडेटेड है इसमे हम बात करेंगे की क्या फीचर्स मिल जाते है जो रेगुलर थार मे नहीं है महिंद्रा Thar Earth मे हम इसके वेरिएन्ट के बारे मे बात करेंगे ,प्राइस देखेंगे एण्ड फीचर्स देखेगे
यह भी देखे : Volvo XC 40 रीचार्ज ,एक बार चार्ज करने पर जाती है 500 किलोमीटर
एक्सटीरियर सेटअप :
Thar के इस नए माँडल महिंद्रा Thar Earth के एक्सटीरियर की बात करें तो इसको मेट पेंट शैड कलर मे तैयार किया गया है जिसे डेजर्ट फ्युरी कहते है Thar Earth के एक्सटीरियर लुक की बात करें तो हेड्लैम्प सैम रखा गया है और टर्न इन्डकैटर मे हेलोजेन और DRLS ऐड कर दी गई है फ्रन्ट बम्पर ब्लैक टच मे मिल जाता है !
महिंद्रा Thar Earth इंजन ऑप्शन :
महिंद्रा Thar Earth आपको टू इंजन ऑप्शन मे कॉम्पनी ऑफर करती है
- 4*4 पेट्रोल इंजन -Thar Earth इडिशन टॉप वेरिएन्ट मे उपलब्ध कराती है 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 152 hp की पावर मिलती है 300 nm टार्क मिलती है और 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड औटोमेटिक गियर के साथ आती है
- 4*4 डीजल इंजन 2.2 लीटर 130 एचपी की पावर 300 nm टार्क और 6स्पीड औटोमेटिक गियर और 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ मिल जाती है
कार टायर:
महिंद्रा Thar Earth मे आपको 18 इंच अलॉइ व्हील मिल जाते है और टायर मे 4*4 के बेजिंग मिल जाती है Thar Earth के टायर ऑफ रोडिग के हिसाब से मिल जाते है
महिंद्रा Thar Earth एक्स शोरूम प्राइस एण्ड माँडल :
Thar Earth वेरिएन्ट | एक्स शोरूम प्राइस |
petrol MT 4WD | 15.4 लाख रुपए |
Petrol AT 4WD | 16.99 लाख रुपए |
Diesel MT 4WD | 16.15 लाख रुपए |
Diesel AT 4WD | 17.6 लाख रुपए |
यह भी देखे : न्यू महिंद्रा थार देखे,प्राइस, फीचर्स
यह भी देखे : Mahindra Scorpio, price features,