Mahindra XUV 3XO : Mahindra XUV 3XO एक 5 सीटर कॉम्पेेक्ट एसयूवी है यह एसयूवी महिंद्रा XUV 300 का अपग्रेटेड वर्ज़न है Mahindra XUV 3XO मे कंपनी ने फीचर्स की भरमार कर दी है Mahindra XUV 3XO को कंपनी ने हुंडाई क्रेटा , बरेजा और नेक्सन जैसी एसयूवी को कड़ी टक्कर मिलेगी ।
Mahindra XUV 3XO की कीमत 7.49 लाख से शुरू होकर 15.49 लाख रुपए तक जाती है , यह एसयूवी 25 वेरिएन्ट मे उपलब्ध है जिसमे 1197 सीसी – 1497 सीसी तक के इंजन विकल्प मिल जाते है , यह एसयूवी 2 ट्रांसमिशन मे आती है पहला ऑटोमेटिक और दूसरा मैनुअल ट्रांसमिशन है , इस एसयूवी के माईलेज की बात करें तो यह 18.06 – 21.2 किमी प्रति लीटर तक का उपलब्ध करती है
इस ब्लॉग पोस्ट मे हम Mahindra एसयूवी 3 XO के डिजाइन , इंटीरियर , इंजन एण्ड परफॉरमेंस , फीचर्स , स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे मे जानेगे।
कंपनी ने Mahindra XUV 3 XO का लुक और डिजाइन बिल्कुल नया दिया है , इस एसयूवी मे पिछली XUV 300 के मुकाबले इसके ग्रिल मे बदलाओ किए है , इस एसयूवी 3 XO मे आपको डायमंड टाइप हेड्लैम्प मे DRLS का पैटर्न मिल जाता है , साइड प्रोफाइल मे 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिल जाते है । इसके अलावा इसके रियर मे सी शेप एलईडी कनेक्टिड टेल लैम्प मिल जाते है
Mahindra XUV 3 XO के इंटीरियर मे XUV 300 के मुकाबले काफी बदलाओ देखने को मिला है , इस XUV मे 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और इसके साइड मे 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है , महिंद्रा की इस नई एसयूवी मे Skyroof दिया गया है , Skyroof के साथ इस सेगमेंट मे आने वाली यह महिंद्रा की पहली कार है
इस एसयूवी को एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर को भी डूल टोन थीम पर रखा गया हैं , इसके साथ ही इसमे सॉफ्ट टच लेदर दिया गया है । एसयूवी मे सीट्स को Beige और डैशबोर्ड के ऊपरी हिस्से को ब्लैक रंग की थीम मिल जाती है
Mahindra XUV 3 XO को 2 इंजन ऑप्सन के साथ के साथ पेश किया गया है । इसमे mStallion G12 TGDI टर्बोचार्ज्ड MPFI इंजन मिलता है जो 130ps कि पावर और 230 NM टार्क जनरेट करता है । दूसरा इंजन D15 VGT इंजन हैं , जो 117ps की पावर और 300 NM का टॅार्क निकालने मे सक्षम है । जबकि ट्रांसमिशन के के तौर पर 6 स्पीड AISIN ऑटोमेटिक और 6 स्पीड ऑटोशिप्ट प्लस ऑप्शन मिलता है
महिंद्रा XUV 3 XO को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है कंपनी ने सामान्य पेट्रोल और डीजल के अलावा टर्बो इंजन का विकल्प दिया है इस एसयूवी मे 1.2 लीटर का सामान्य और टर्बो पेट्रोल इंजन , 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है
महिंद्रा XUV 3 XO माईलेज और स्पीड की बात करें तो कंपनी की जानकारी के अनुसार यह एसयूवी 1 लीटर मे 20 किलोमीटर से जादा का माईलेज देगी । और यह XUV सिर्फ 4.5 सेकेंड मे 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है
महिंद्रा ने 3 XO मे फीचर्स का खास ख्याल रखा है इसमे Level-2 ADAS जैसे सेफ़्टी फीचर्स के तौर पर दिया गया है , इस एसयूवी मे ऑटो-होल्ड , हिल- स्टार्ट , और हिल डिसेन्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए है
अन्य फीचर्स मे 360 डिग्री कैमरा , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , जिसमे बांई ओर स्पीड , ड्राइविंग मोड को दिया गया है , दांई ओर आरपीएम , गियर स्पीड और टेम्परेचर की जानकारी मिलती है , इसके बीच मे टाइम की जानकारी मिलती है. इस एसयूवी मे हार्मन कार्डन का ऑडीयो सिस्टम मिल जाता है , जो 7 स्पीकर साउन्ड के साथ आता है
इस एसयूवी मे पेनारोमिक सनरूफ़ , ब्लाइन्ड व्यू मॉनीटर , ड्राइव विडिओ रिकॉर्डिंग , साथ पार्किंग गाइडेन्स दिया है , इसमे वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है
इस एसयूवी मे सेफ़्टी का बेहद खास ध्यान रखा गया है इस XUV मे 35 सेफ़्टी फीचर्स के साथ 6 एयर बैग , 4 डिस्क ब्रेक , चाइल्ड सेफ़्टी के लिए पैसेंजर एयर बैग ऑन/ ऑफ जैसे फीचर्स मिलते है
प्राइस Rs 7.49 लाख on wards
माईलेज 18.06- 21.2 किमी प्रति लीटर
इंजन 1197 CC – 1497 CC
फ्यूल प्रकार पेट्रोल और डीजल
ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक
बैठने की क्षमता 5 सीटर
Mahindra XUV 3XO Key Features:
Mahindra XUV 3 XO की प्राइस 7.99 लाख से शुरू होकर 15.99 लाख रुपए तक जाती है ये प्राइस वेरिएन्ट पर निर्भर करते है
यह भी देखे:
Tata Upcoming Car : अगर आप कार खरीदने की सोच रहे तो टाटा लॉन्च करने जा रहा है ये 5 कार ,जाने सबकुछ
Yamaha Fascino S : जापानी दोपहिया वहाँ निर्माता कंपनी यामाहा ने अभी हाल मे भारत…
Realme Narazo N65 5G : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने Narazo N65 5G…
Maruti Suzuki FRONX : अगर आप 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) को खरीदने की सोच…
Honor Magic 6 Pro : Honor भारतीय बाजार मे अपना फ्लैग्शिप फोन Honor Magic 6…
Vivo Y200 Pro : चीनी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Y सीरीज का…
iQOO Z9 Turbo Price in India: iQOO भारतीय बाजार मे अपने Z सीरीज के तहत…