चीनी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी ने चीन मे हाल ही मे अपने स्मार्ट फोन One Plus Ace 3v की घोसणा की है कंपनी ने बीते साल One Plus Ace 2 v लांच किया था , One Plus Ace 3v इसी का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है . कंपनी ने One Plus Ace 3v स्मार्ट फोन को बेहद ही खास फीचर्स के साथ चीन के बाजार मे लांच कर दिया है कंपनी इस स्मार्ट फोन को चीन के बाद भारत मे लाने की तैयारी मे है है
इस पोस्ट मे हम One Plus Ace 3v के लांचिंग डेट, स्मार्टफोन के स्पेसिफिकैशन, स्मार्टफोन के डिस्प्ले , कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी, और फीचर्स के बारे मे बात करेंगे।
One Plus Ace 3v Price In India:
भारतीय बाजार मे अभी इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है कंपनी के अनुसार One Plus Ace 3v स्मार्टफोन को अभी चीन मे लांच किया गया, स्मार्टफोन के प्राइस की बात की जाए तो One Plus Ace 3v के 12 GB+256 GB वेरिएन्ट की कीमत CNY 1,999(लगभग 23085 भारतीय रुपए ) जबकि 12 GB+512 GB वेरिएन्ट की कीमत CYN 2,299 (लगभग 26585 भारतीय रुपए)है
वही 16 GB+256 GB वेरिएन्ट की कीमत CNY 2599(लगभग 3085 भारतीय रुपए ) है
One Plus Ace 3v Features& Specification
One Plus Ace 3V Launch Date: 16 जीबी रैम, 50 एमपी कैमरा के साथ होगा लांच,जाने प्राइस,फीचर्स
डिजाइन:
One Plus Ace 3v की डिजाइन अपने पिछले मॅाडल(One Plus Ace 2 v) की तुलना मे अलग है इसमे एक सपाट फ्रेम है और बाई ओर तीन स्टेज अलर्ट स्लाइडर है , दाई ओर पावर और वॉल्यूम राँकर बटन है, बैक पेनल पर एक वर्टिकल कैमरा दिया गया है, इसमे फिंगरप्रिंट पेनल दिया गया है, इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप और वर्तिकल एलईडी फ्लैश लाइट भी डी गई है
डिस्प्ले : यह भी पढे:Vivo Y03 बजट स्मार्ट फोन प्राइस इन इंडिया
One Plus Ace 3v मे 6.7 इंच की फ्लैट ओएलईडी डिस्प्ले डी गई है और 1.5 k रेजॅाल्यूशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है
चिपसेट :
कंपनी के अनुसार One Plus Ace 3v मे नया स्नेपड्रैगन 7+जेन 3 चिपसेट और Adreno GPU लगाया गया है
स्टोरेज& रैम:
One Plus Ace 3v मे मेमोरी को सेव करने के लिए इसमे 16 GB तक रैम और 1 TB तक स्टोरेज उपलब्ध कराया गया है
बैटरी& चार्जर
One Plus Ace 3v मे 100 w फास्ट-वायर्ड चार्जर के साथ 5,500 mAh की बैटरी डी गई है
कलर:
One Plus Ace 3v मे मेजिक पर्पल , सिल्वर और टाईटेनियम एयर ग्रे कलर ऑप्शन मे उपलब्ध है
कैमरा:
One Plus Ace 3v मे कैमरा की बात करें तो इसमे आपको बेहतर कवालिटी का कैमरा मिलता है कंपनी ने इस स्मार्टफोन के अंदर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर लेंस के साथ और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है
One Plus Ace 3v Launch Date In India:
कंपनी के अभी भारत मे One Plus Ace 3v कोई लांच डेट शेयर नहीं की है लेकिन इसमे अंदाजा लगाया जा सकता है की चिपसेट के आने के बाद फोन भी इसी महीने पेश किया जा सकता है वही ब्रांड के एलान के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है
Key Specs
Performance
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
- Octa core (3.2 Ghz Single Core +2.8 Ghz Quad Core +2 Ghz Tri Core )
- 12 GB Ram
Display
- 6.78 inches
- 120 Hz Refresh rate
- Gorilla Glass Protection
Rear Camera
- Triple Camera Setup
- 50 MP(20 x digital Zoom) Primary Camera
- 8 MP Ultra Wide Angle Camera
- 2 MP Macro Camera
- LED Flash
- 4 k@30fps Video Recording
Front Camera
- 16 Mp Wide Angle Lens
- Full HD@30fps Video Recording
Battery
- 5500 mAh
- 100w Super VOOC Charging, USB Type- C Port
General
- 256 GB Internal Storage, Non Expandable
- 5 G Supported in India
यह भी पढे: best one Plus Smart Phone in India