चीनी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी ने चीन मे हाल ही मे अपने स्मार्ट फोन One Plus Ace 3v की घोसणा की है कंपनी ने बीते साल One Plus Ace 2 v लांच किया था , One Plus Ace 3v इसी का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है . कंपनी ने One Plus Ace 3v स्मार्ट फोन को बेहद ही खास फीचर्स के साथ चीन के बाजार मे लांच कर दिया है कंपनी इस स्मार्ट फोन को चीन के बाद भारत मे लाने की तैयारी मे है है
इस पोस्ट मे हम One Plus Ace 3v के लांचिंग डेट, स्मार्टफोन के स्पेसिफिकैशन, स्मार्टफोन के डिस्प्ले , कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी, और फीचर्स के बारे मे बात करेंगे।
भारतीय बाजार मे अभी इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है कंपनी के अनुसार One Plus Ace 3v स्मार्टफोन को अभी चीन मे लांच किया गया, स्मार्टफोन के प्राइस की बात की जाए तो One Plus Ace 3v के 12 GB+256 GB वेरिएन्ट की कीमत CNY 1,999(लगभग 23085 भारतीय रुपए ) जबकि 12 GB+512 GB वेरिएन्ट की कीमत CYN 2,299 (लगभग 26585 भारतीय रुपए)है
वही 16 GB+256 GB वेरिएन्ट की कीमत CNY 2599(लगभग 3085 भारतीय रुपए ) है
One Plus Ace 3V Launch Date: 16 जीबी रैम, 50 एमपी कैमरा के साथ होगा लांच,जाने प्राइस,फीचर्स
डिजाइन:
One Plus Ace 3v की डिजाइन अपने पिछले मॅाडल(One Plus Ace 2 v) की तुलना मे अलग है इसमे एक सपाट फ्रेम है और बाई ओर तीन स्टेज अलर्ट स्लाइडर है , दाई ओर पावर और वॉल्यूम राँकर बटन है, बैक पेनल पर एक वर्टिकल कैमरा दिया गया है, इसमे फिंगरप्रिंट पेनल दिया गया है, इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप और वर्तिकल एलईडी फ्लैश लाइट भी डी गई है
One Plus Ace 3v मे 6.7 इंच की फ्लैट ओएलईडी डिस्प्ले डी गई है और 1.5 k रेजॅाल्यूशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है
कंपनी के अनुसार One Plus Ace 3v मे नया स्नेपड्रैगन 7+जेन 3 चिपसेट और Adreno GPU लगाया गया है
One Plus Ace 3v मे मेमोरी को सेव करने के लिए इसमे 16 GB तक रैम और 1 TB तक स्टोरेज उपलब्ध कराया गया है
One Plus Ace 3v मे 100 w फास्ट-वायर्ड चार्जर के साथ 5,500 mAh की बैटरी डी गई है
One Plus Ace 3v मे मेजिक पर्पल , सिल्वर और टाईटेनियम एयर ग्रे कलर ऑप्शन मे उपलब्ध है
One Plus Ace 3v मे कैमरा की बात करें तो इसमे आपको बेहतर कवालिटी का कैमरा मिलता है कंपनी ने इस स्मार्टफोन के अंदर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर लेंस के साथ और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है
कंपनी के अभी भारत मे One Plus Ace 3v कोई लांच डेट शेयर नहीं की है लेकिन इसमे अंदाजा लगाया जा सकता है की चिपसेट के आने के बाद फोन भी इसी महीने पेश किया जा सकता है वही ब्रांड के एलान के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है
Display
Rear Camera
Front Camera
Battery
General
यह भी पढे: best one Plus Smart Phone in India
Yamaha Fascino S : जापानी दोपहिया वहाँ निर्माता कंपनी यामाहा ने अभी हाल मे भारत…
Realme Narazo N65 5G : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने Narazo N65 5G…
Maruti Suzuki FRONX : अगर आप 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) को खरीदने की सोच…
Honor Magic 6 Pro : Honor भारतीय बाजार मे अपना फ्लैग्शिप फोन Honor Magic 6…
Vivo Y200 Pro : चीनी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Y सीरीज का…
iQOO Z9 Turbo Price in India: iQOO भारतीय बाजार मे अपने Z सीरीज के तहत…