POCO X6 Neo : 108 MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी के साथ हुआ लांच, जाने कीमत और फीचर्स

POCO X6 Neo को कंपनी ने हाल ही मे भारत मे लांच किया है कंपनी ने इस फोन को 16,000 रुपए के प्राइस पॉइंट मे लांच किया है स्मार्ट फोन को बेहद ही खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है POCO x6 Neo फोन मे हल्के बेजेल्स के साथ ब्राइट एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है

POCO x6 Neo  स्मार्ट फोन मे 5000  mAh की बैटरी डी गई है साथ ही 33 w सपोर्ट दिया गया है । यदि आप 16,000 रुपए मे बजट फोन खरीदना चाहते है है तो आपके लिए यह फोन बेहद खास होने वाला है ,

इस ब्लॉग पोस्ट मे हम इस पोस्ट मे हम POCO X6 Neo के प्राइस,  लांचिंग डेट, स्मार्टफोन के स्पेसिफिकैशन, स्मार्टफोन के डिस्प्ले , कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी, और फीचर्स के बारे मे बात करेंगे।

POCO X6 Neo Price In India:

POCO X6 Neo फोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन मे लांच किया है ब्लैक ,ब्लू और ऑरेंज  ये तीनों कलर फोन को एक नया लुक प्रदान करते हैं । ब्रांड ने POCO X6 Neo को 2 वेरिएन्ट मे लांच किया है पहला वेरिएन्ट बेस वेरिएन्ट है जो 8 GB RAM+128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इस वेरिएन्ट की कीमत 15,999 रुपए राखी गई है

POCO X6 Neo
POCO X6 Neo: POCO

जबकि 12 GB RAM+256 GB माँडल की कीमत 17,799 रुपए राखी गई है

POCO X6 Neo Features and Specification:

POCO X6 Neo मे फीचर्स और स्पेसिफिकैशन की बात करें तो इसको 5जी तकनीक के साथ आने वाले सस्ते स्मार्ट फोन मे एक नया नाम ऐड हो गया है POCO X6 Neo फीचर्स के मामले मे अन्य 5 जी स्मार्ट से आगे है

इस फोन मे मीडियाटेक डाइमेसिटी 680 चिपसेट , 24 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिल जाता है इस फोन मे 108 मेगापिक्सल तक कैमरा के साथ काफी सारे फीचर्स मिल जाते है

डिजाइन:

POCO X6 Neo के डिजाइन की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने ग्राहकों को देखते हुए तीन कलर मे लांच किया है  Astral Black, Horizon Blue , Martian Orange, 

इस फोन की थिकनेस 7.69 mm है , जबकि वजन 175 ग्राम है ऐसे मे यह एक अल्ट्रा स्लिम लाइटवेट स्मार्टफोन बन जाता है, फोन के बैक पेनल पर ग्रैनाइट टेक्सचर दिया गया है , फोन के टॉप मे रेगुलर कैमरा और फिंगर प्रिन्ट सेंसर दिया गया है

यह भी देखे: One Plus Ace 3V 5G स्मार्टफोन खरीदे सस्ते दाम मे,मात्र कीमत सिर्फ इतनी ..

डिस्प्ले:

POCO X6 Neo मे 6.67 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है जो 120 हज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है , फोन मे 1000 nits पीक ब्राइटनेस  दिया गया है , इस फोन मे गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ IP54 डस्ट  और वाटर रेजिस्टेन्ट सपोर्ट भी मिल जाता है

चिपसेट:

POCO X6 Neo मे मीडियाटेक डिमेनसीटी (Mediatek Dimensity ) 6080 चिपसेट दिया गया है फोन मे 12 जीबी रैम और एंड्राइड 13 पर यह काम करता है

POCO X6 Neo
POCO X6 Neo: POCO

स्टोरेज & रैम:

POCO X6 Neo फ़ोम मे स्टोरेज मे कंपनी 2 ऑप्शन देती है जिसमे पहला 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज यह बेस माँडल है और दूसरा है 12 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज यह टॉप मॉडल है

POCO X6 Neo प्रोसेसर :

POCO X6 Neo मे 5G मोबाइल  मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट मिलता है यह 6 नेनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है और इस फोन मे Mali-G57  जीपीयू  सपोर्ट दिया गया है , फोन एंड्राइड 13 बेस्ड MIUI 14 सपोर्ट के साथ आता है, वही इसमे 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है

कैमरा:

POCO X6 Neo मे 5G स्मार्टफोन मे 108 MP Samsung ISOCELL HM6  प्राइमरी सेंसर कैमरा दिया गया हैं साथ ही 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है , स्मार्टफोन के फ्रन्ट मे 16 MP सेल्फ़ी सेंसर कैमरा मिल जाता है, फोन के रीयर कैमरे से 30fps पर 1080 पिक्सल विडिओ रिकार्ड कर सकते है

बैटरी & चार्जर:

POCO X6 Neo मे 5G स्मार्टफोन मे 5000 mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है साथ मे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है ,ब्रांड के अनुसार एक बार इसे फुल चार्ज करें पर पूरे दिन का बैकअप मिल जाता है

POCO X6 Neo कलर:

POCO X6 Neo स्मार्ट फोन के कलर की बात करें तो यह ब्रांड की तरफ से यह तीन कलर मे आता हैं , Astral Black , Horizon Blue , Martian Orange ।

POCO X6 Neo Key Specs:


Performance

  • Media Tek Dimensity 680 Chipset
  • 12 GB LPDDR4 X Ram
  • 128/256 GB Storage
  • Mali-G57 GPU

Display

  • 6.67 inch FHD+ AMOLED Display
  • 120 Hz Refresh rate
  • Gorilla Glass 5  Protection
  • 93.3% Screen to Body Ratio

Rear Camera

  • Double Camera Setup
  • 108 MP primary Camera
  • 2 MP Depth SENSAR

Front Camera

  • 16 MP Wide Angle Lens
  • Full HD@30fps 1080 pixel  Video Recording

Battery

  • 5000 mAh
  • 33 w Super Fast  Charging, USB Type- C Port

General 

  • 256 GB Internal Storage, Non  Expandable
  • 12 GB Expandable Ram
  • 5 G Supported in India

क्या यह फोन खरीदना चाहिए:

यदि आपका बजट 15000-16000 रुपए के बीच मे है और आप एक 5 जी स्मार्टफोन के तलाश मे है तो POCO X6 Neo आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है इसमे आप विडिओ रिकॉर्डिंग के अलावा सोशल मीडिया का स्तेमाल कर सकते है आपको इस फोन मे ब्राइट ऐमोलेड डिस्प्ले के साथ स्लिम और लाइटवेट बिल्ड गुणवत्ता मिल जाती है

यह भी देखे: POCO X6 प्राइस और वेरिएन्ट 

यह भी देखे POCO X6 Review

Leave a Comment