Realme GT Neo 6 SE Launch Date in India 108 MP Camera, 6000 निट्स ब्राइटनेस के साथ, जाने प्राइस

Realme GT Neo 6 SE स्मार्टफोन के बारे मे कंपनी ने अभी भारत मे  कोई अधिकारिक घोसणा नहीं की है . Realme GT Neo 6 SE के चीन मे लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है  कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन के कुछ फुटेज लीक किए है , अनुमान लगाया जा रहा है की यह फोन Realme GT Neo 5 SE का अपग्रेटेड फीचर्स वाला वर्जन होगा

टेक्नॉलजी जगत के प्रसिद्ध न्यूज पोर्टल्स का दावा है अप्रैल 2024 तक भारत मे लॉन्च होने की उम्मीद है , लीक से पता चल है इस फोन मे फिंगरप्रिन्ट सेंसर के साथ 8 GB रैम , 108 MP कैमरा और 5 G कनेक्टविटी के साथ भारत मे एंट्री लेगा

इस ब्लॉग पोस्ट मे हम  Realme GT Neo 5 SE  के प्राइस,  लांचिंग डेट, स्मार्टफोन के स्पेसिफिकैशन, स्मार्टफोन के डिस्प्ले , कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी, फीचर्स  और परफ़ोर्मेंस  के बारे मे बात करेंगे।

Realme GT Neo 6 SE Launch Date in India:

Realme GT Neo 5 SE लॉन्च डेट की बात करे तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चाइना मे लॉन्च कर दिया है । भारत मे अभी लॉन्चिग की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है जबकि लीक फुटेज लगातार सामने आ रहे है , एक अनुमान के मुताबिक यह स्मार्टफोन अप्रेेल 2024 तक लॉन्च हो सकता है

Realme GT Neo 6 SE Specification

Realme GT Neo 6 SE Specification :

एंड्रॉयड  v14 पर बेस्ड इस फोन मे स्नैपड्रैगन 7+ जनरेशन 3 के चिपसेट के साथ 3 GHz स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाएगा . इस फोन मे 108 MP कैमरा , 8 जीबी रैम , फिंगरप्रिन्ट के साथ 5 G कनेक्टविटी भी मेलेगी ।

यह भी देखे: POCO X6 Neo 105 MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च,बहुत ही काम प्राइस मे जानिए सबकुछ

Realme GT Neo 6 SE डिजाइन :

Realme GT Neo 5 SE की डिजाइन की बात करे तो , इस डिवाइस मे ट्रिपल कैमरा लेआउट दिखते  है , यह फोन विशिस्ट किनारों और पतले  बेजेल्स वाले फ्लैट डिस्प्ले के साथ दिखता है, इस फोन मे बॉडी प्लास्टिक की मिलती है और ऊंचाई 163.1 मिमी ,चौड़ाई-75.3 मिमी ,मोटाई -8.8 मिमी ,और इस फोन का कुल वजान 205 ग्राम है

Realme GT Neo 6 SE डिस्प्ले :

Realme GT Neo SE Specification

Realme GT 6 SE मे 6.5 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले ऑफर किया जाएगा जिसमे 1240 x 2772x रेजोल्यूशन  और 451 ppi का पिक्सेल  डेन्सिटी मिल जाती है Realme GT 6 SE सेंटर पंच होल डिस्प्ले के साथ आएगा , इस फोन मे अधिकतम 6000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120  Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है

इस फोन का स्क्रीन तो बॉडी रेशिओ 89.3% मिल जाता है

चिपसेट एण्ड प्रोसेसर  :

Realme GT 6 SE मे Qualcomm Snapdragon 8 s Gen3 Chipset और 3 GHज,  Octa Core Processor मिल जाता है , इस फोन मे 8 GB रैम और 256 GB का स्टोरेज मिल जाता है

रैम एण्ड स्टोरेज :

Realme GT 6 SE 8 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिल जाता है, इस फोन मे आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा

Realme GT Neo 6 SE कैमरा :

रियालमी GT Neo 6 SE के कैमरा की बात करें तो इस फोन के रियर मे 50 MP f /1.8 वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा (1.56 सेन्सर साइज़ ) 8 एमपी f/2.2 अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा ,2 एमपी f /2.4 Macro कैमरा ,का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा यह फोन OSI के साथ आएगा इस स्मार्ट फोन मे आपको 32 MP सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा ।

इस स्मार्टफोन मे 4 K@30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है इस फोन मे और भी फीचर जैसे HDR, टाइम लैप्स ,स्लोमोशन और सुपरमून जैसे फीचर भी मिलेगे ।

Realme GT Neo 6 SE बैटरी एण्ड चार्जर:

इस स्मार्टफोन मे 5500 mAh बड़ा लिथीयम मिलेगा जो नॉन रिमूवेबल होगा इसके साथ आपको 100 W का फास्ट चार्जर मिलेगा और USB टाइप -C केबल मिलेगी ब्रांड का दावा है यह स्मार्टफोन 28 मिनट मे फ़ुल चार्ज हो जाएगा

Key Specs:


Performance:

  • 8 GB Ram
  • Snapdragon 7 plus Jen 2
  • Octa core 2.91 GHz ,Single  Core+2,49 GHz, Tri core+1.8 GHz

Display:

  • 6.74 Inch (17.12)
  • FHD+ Amoled
  • 144 रिफ्रेश Rate

Camera:

  • 50 MP+8 MP+2 MP Triple Primary Camera
  • 35 MP Front Camera
  • LED Flash
  • Video Recording 3040 x 2160 @30 fps

Battery:

  • 4600 mAh
  • Super VOOC Charging
  • USB Type-C port
  • 100 W  Fast Charger
  • 10 W Reverse Charging

General:

  • Android 14
  • Display Fingerprint Sensor
  • Adreno 732 GPU

यह भी देखे:  One Plus Ace 3v मात्र 8000 रुपए मे घर लाए 5 G स्मार्टफोन 

यह भी देखे: बेस्ट Realme Smart phone Price in India 

Nitendra

Recent Posts

Yamaha Fascino S 2024 Launched हुई स्मार्ट फीचर्स के साथ, मोबाईल से भी कर सकते है कंट्रोल जाने खासियत और कितनी है कीमत

Yamaha Fascino S : जापानी दोपहिया वहाँ निर्माता कंपनी यामाहा ने अभी हाल मे भारत…

6 months ago

Vivo Y200 Pro 5G: 16 MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, फीचर्स की है भरमार कीमत है सिर्फ इतनी

Vivo Y200 Pro : चीनी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Y सीरीज का…

7 months ago

iQOO Z9 Turbo price in India : 12 GB रैम और 6000 mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च जानिए फीचर्स और प्राइस!

iQOO Z9 Turbo Price in India: iQOO भारतीय बाजार मे अपने Z सीरीज के तहत…

7 months ago