Subedaar : सूबेदार से लेकर ‘बी हैप्पी’ अमेजन प्राइम पर भौकाल मचाएगी ये फिल्मे

अमेजन प्राइम ने अनिल कपूर की फिल्म सूबेदार का विडिओ जारी कर दिया इसमे अनिल कपूर एक्शन अवतार मे नजर आने वाले है

#1 

Subedaar(सूबेदार)

अमेजन प्राइम विडिओ ने एक्शन ड्रामा फिल्म सूबेदार का एक विडिओ रिलीज किया है जिसमे अनिल कपूर का फर्स्ट लुक सामने आया है

सूबेदार
इमेज सोर्स :अमेजन प्राइम विडिओ

पहली झलक मे अभिनेता दमदार लुक मे नजर या रहे है सूबेदार (subedaar) की कहानी अर्जुन सिंह के इर्द – गिर्द बनाई गई है जो कभी देश के लिए लड़े थे

‘तुम्हारी सुलु’ और जलसा जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले सुरेश त्रिवेणी ने इस फिल्म का निर्माण किया है और इस फिल्म की निर्देशन की कमान विक्रम मल्होत्रा को दी गई है

यह भी पढे: हुंडई क्रेटा EV मचाएगी धमाल

#2.

बी हैप्पी: 

इस फिल्म मे अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही ,नासिर ,जाँनीलीवर और इनायत वर्मा नजर आने वाली है

ABCD फ्रेंचाइजी जैसी सफल फिल्मे देने वाले रेमो डिसूजा अब बी हैप्पी फिल्म के साथ मनोरंजन करने आ रहे है यह फिल्म अमेजन प्राइम OOT पर रीलीज की जाएगी

यह फिल्म पिता पुत्री के रिस्ते को दिखाती है इस फिल्म मे एक छोटी बच्ची देश के सबसे बड़े डांस रीयलिटी शो मे प्रदर्शन करने की ख्वाईस रखती है

बी हैप्पी
इमेज सोर्स: अमेजन प्राइम

यह फिल्म एक पिता और एक 13 साल की पुत्री के इर्द गिर्द घूमती है इस फिल्म मे आपको मुख्य किरदार मे अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, और अभिषेक बच्चन भी नजर आएगे ।

#3.

‘ऐ वतन मेरे वतन ‘

यह फिल्म आजादी मे शमिल ऊषा मेहता की जिंदगी को दिखाएगी इस फिल्म मे सारा अली खान ऊषा का किरदार निभाती नजर आएगी इस फिल्म को कन्ननअय्यर द्वारा निर्देशित किया गया है इस फिल्म का निर्माण कारण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया है

यह फिल्म 21 मार्च को अमेजन प्राइम विडिओ पर दस्तक दे सकती है इस फिल्म मे सारा आली खान के साथ सचिन खेडेकर, स्पर्श श्रीवास्तव जैसे कलाकार है साथ ही इमरान हाशमी मुख्य भूमिका मे नजर आएगे

इन फिल्मों का भी हुआ ऐलान :

इन फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 ,कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू  ‘चैंपियन’ ,टाइगर श्राफ की बागी 4 फिल्म या रही है  साथ मे सनकी और कांतरा 2 भी आएगी ,ये फिल्मे बहुत जल्द धमाल मचाने या रही है

ये फिल्मे पहले सिनेमाघरों मे रीलीज होगी फिर अमेजॉन प्राइम OTT पर आएगी

नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी 2 भी या रही है यह फिल्म सीधे OTT पर रीलीज होगी इस फिल्म मे नुसरत भरूचा और सोहाअली  खान लीड रोल मे नजर आने वाली है इस फिल्म को विशाल फौरीया के द्वारा निर्देशित किया गया है

इन फिल्मों के अलावा द मेहता बॉय फिल्म का भी ऐलान हुआ है इस फिल्म मे अभिषेक तिवारी मुख्य भूमिका मे नजर आएगे इस फिल्म को बोमन ईरानी डायरेक्ट कर रहे है वोमन ईरानी पहली बार निर्देशन मे कदम रख रहे है

ये वेबसीरीज भी कतार मे लगी हुई है 

‘खो गए हम कहा ‘ इस फिल्म मे अनन्या पांडे मुख्य भूमिका मे नजर आने वाली है यह फिल्म सीधे OTT पर रीलिज होगी इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने लौट रही है

अनन्या पांडे की OTT पर एक और वेबसीरीज या रही है जिसका नाम है’ ‘कॅाल मी बे ‘यह फिल्म जल्द ही OTT पर आने वाली है अमेजॉन प्राइम पर इसकी एक झलक सामने आई है

इस फिल्म मे मुख्य किरदार अनन्या पांडे, वरुण धवन, वीरदास , नीलम कोठारी , दीक्षा जुनेजा ,विहान सामत , तारा शर्मा , वरुण सूद ये सभी कलाकार नजर आएगे

इसी तरह अमेजॉन प्राइम पर बेव सीरीज गुलकंद टेल्स और मौना सिंह की नई सीरीज माँ कसम भी अमेजन प्राइम विडिओ पर जल्द ही आने वाली है

यह भी देखे : सूबेदार फर्स्ट लुक 

Leave a Comment