TVS Raider Price:
टीवीएस राइडर 125 यह एक मोटरसाइकिल है जो टीवीएस मोटर्स के द्वारा हाल ही मे लांच की गई थी इस पोस्ट मे हम टीवीएस 125 मोटरसाइकिल के वेरिएन्ट के बारे मे बात करेंगे कलर के बारे मे बात करेंगे. फीचर और एक्सशोरूम प्राइस कर बारे मे बताएंगे
टीवीएस राईडर टीवीएस की बेहद पावरफुल मोटरसाइकिल है जो 125 सीसी इंजन के साथ आती है यह मोटरसाइकिल 7 कलर और 4 वेरिएन्ट मे आती है
TVS Raider 125 Variant & Color:
टीवीएस राईडर 125 बेहद शानदार फीचर के साथ 4 प्रकार के वेरिएन्ट के साथ आती है ,चारों वेरिएन्ट एक समान 125 सीसी इंजन के साथ आते है इनकी खास बात यह है की हर वेरिएन्ट का अपना अलग कलर है टीवीएस राईडर 125 मे हर सेगमेंट मे लीडिग फीचर शमिल है यह बाइक इन्टर्नल स्टार्टर से लेस है, यह बाइक स्टार्ट होने पर आवाज भी नहीं करती टीवीएस राईडर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है
- TVS Raider 125 SF – यह 2 प्रकार के कलर मे आती है Forza Blue, Fiery Yellow
- TVS Raider 125 SSE-राईडर 125 SSE बाइक भी 2 प्रकार के कलर मे आती है Black Panther, Iron Man
- TVS Raider125 Split Seat-राईडर 125 Split Seat 3 प्रकार के कलर मे आती है Fiery Yellow, Blazing Blue Striking Red
- TVS Raider 125 Single Seat –राईडर 125 सिंगल सीट वेरिएन्ट 2 प्रकार के कलर मे आती है Striking Red, Wicked Black
TVS Raider Engine:
TVS Raider कंपनी ने काफी दमदार इंजन दिया है TVS Raider मे 124.8 cc का इंजन दिया है जो की 11.38 PS की पावर जनरेट करता है यह इंजन 11.2Nm का टार्क जनरेट करता है
TVS Raider का कुल वजन 122 किलोग्राम है राईडर का फ्युल टंक क्षमता 10 लीटर की है, TVS Raider 5.9 सेकंड मे 0-60 km/h तक चली जाती है TVS Raider के माईलेज की बात करें तो यह 1 लीटर मे 67 किलोमीटर तक चली जाती है
TVS Raider Feature:
टीवीएस राईडर 125 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है इसमे 5 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है जो टीवीएस ने अपनी इस सेगमेंट की पहली बाइक है टीवीएस राईडर 125 SX मे ब्लूटूथ और स्मार्ट फोन कानेक्टिविटी भी मिलती है इसमे इनकमिंग कॉल अलर्ट, राइडिंग ऐनलिटिक ,वायस और नेवीगेशन असिस्ट भी मिल जाता है यह भी देंखे : TVS Best scooter
बाइक मे अन्डरसीट स्टोरेज मिल जाता है इसमे यूएसवी चार्जिंग ओर हेलमेट रिमाइंडर जैसी भी खूबिया है टीवीएस राइडर मे पावर और Eco जैसे 2 राइडिंग मोड भी मिल जाते है, टीवीएस राईडर मे 17 इंच के अलॉय व्हील्स भी मिल जाते है TVS Raider (टीवीएस राईडर) मे टॉप स्पीड 100km/h तक मिल जाती है
TVS Raider Price in India:
टीवीएस राईडर 125 अपने सेगमेंट का बेस्ट माँडल है इसकी सीधी टक्कर होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल होंडा शाइन 125 से है, टीवीएस राईडर 125 की एक्सशोरूम प्राइस 96 k लगभग है (न्यूदिल्ली ) यह बाइक प्राइस के हिसाब से फुली फीचर से लोडेड है इस बाइक का लोगों मे काफी क्रेज देखने को मिल रहा है
Key & Specification:
टीवीएस राईडर की बात करें तो इसमे 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिल जाते है इस बाइक मे सीट की हाईट 780 Nm मिल जाती है । टीवीएस राईडर मे 8.87 KW का इंजन मिलता है जो 75 000 आरपीएम पर वर्क करता है
टीवीएस राईडर के स्टाइल की बात करें तो डिजिटल डिस्प्ले के साथ एलईडी हेड लैम्प मिल जाती है
Engine 124.8 cc
Mileage 67 kmpl
Fuel Tank 10 L
Max Power 11.38 PS@7500 rpm
Max Torque 11.2 Nm @6000 rpm
Weight 122 kg
Price 96 k
More Features:
टीवीएस राईडर मे यह बाइक 5 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ मिल जाती है, इसमे ब्लूटूथ कानेक्टिविटी मिल जाती है एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम मिल जाता है टीवीएस राईडर एप मे नेवीगेशन असिस्ट के साथ काल & मेसेज सिस्टम मिल जाता है इसमे यूसबी चार्जर मिल जाता है , इसमे डिस्क ब्रेक मिल जाते है यह बाइक रोड पर चलाने मे बहुत ही आरामदायक फ़ील कराती है अपने सेगमेंट मे यह सबसे शानदार बाइक है
Read Also : TVS Raider Latest price