Vivo Y200 Pro : चीनी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Y सीरीज का सबसे मंहगा स्मार्टफोन भारत मे लॉन्च कर दिया है इस फोन मे कंपनी ने 3D कॉवर्ड AMOLED डिस्प्ले दिया है। कंपनी ने Vivo Y200 Pro को 8GB रैम व 128 GB स्टोरेज वेरिएन्ट के साथ 24,999 रुपए मे लॉन्च किया है यह 5G स्मार्टफोन आज से e- Store पर उपलब्ध होगा।
इस ब्लॉग पोस्ट मे हम Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन के प्राइस, डिजाइन, डिस्प्ले, चिपसेट, स्टोरेज और रैम, प्रोसेसर, बैटरी और चार्जर के बारे मे बताएंगे यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के सोचते है तो इस पोस्ट को आखिर तक पढे ।
Vivo Y200 Pro 5G Price in India:
Vivo Y200 Pro को कंपनी ने सिंगल वेरिएन्ट मे लॉन्च किया है और इस स्मार्टफोन को आप 2 कलर ऑप्शन मे खरीद सकते है, वीवों को लॉन्च करते ही कंपनी ने इसकी खरीदारी चालू कर दी है भारत मे कंपनी ने इस 5G स्मार्टफोन को 24,999 रुपए मे लॉन्च किया है , अभी आप इस स्मार्टफोन फोन को बैंक डिस्काउंट के साथ e-स्टोर पर खरीद सकते हैं
Vivo Y200 Pro 5G Features And Specification:
Vivo Y200 Pro 5G मे फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा, यह स्मार्टफोन Funtouch OS 14 पर रन करता है जिसमे आपको 8 GB रैम मिलती है और इसमे 8 GB एक्सपेंड करने का मौका भी मिलता है इस स्मार्टफोन मे आपको 4 साल की बैटरी हेल्थ भी मिल जाती है, इस फोन मे दमदार Snapdragon 695 5G प्रोसेसर है , जिसमे 6 nm का एडवांस्ड चिपसेट भी है , इस स्मार्टफोन मे स्मूथ परफ़ोर्मेंस के लिए Octa- Core CPU भी है
डिजाइन:
Vivo Y200 Pro के डिजाइन की बात करें तो वीवों की Y- सीरीज का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमे कंपनी ने 3D curved AMOLED डिस्प्ले दिया है यह स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शन मे मिलेगा सिल्क ग्रीन, सिल्क ब्लैक, फोन के टॉप मे रेगुलर कैमरा और फिंगर प्रिन्ट सेंसर दिया गया है।
Read Also: iQOO Z9 Turbo price in India : 12 GB रैम और 6000 mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च जानिए फीचर्स और प्राइस!
डिस्प्ले:
Vivo Y200 Pro 5G फोन मे 6.7 इंच की फुल HD पंच-होल डिस्प्ले मिलती है, इसमे 3D Curved स्क्रीन के साथ 120 Hz की रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है इस फोन मे 2400 x 1080 का पिक्सेल रिजाँल्यूशन मिल जाता है।
चिपसेट:
Vivo Y200 pro स्मार्टफोन मे Snapdragon 695 प्रोसेसर, 8 CPU Core और 2 x 2.2 GHz +6 x 1.8 GHz CPU clock स्पीड के साथ लाया गया है।
स्टोरेज एण्ड रैम:
Vivo Y200 Pro 5G फोन मे 8GB रैम मिलती है जिसके साथ 8 GB की एक्सपेंडेबल रैम भी दी गई है इस प्रकार इस फोन मे वर्चुअल रैम को जोड़कर Y200 Pro मे 16GB रैम हो जाती है वही इस फोन को 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।
प्रोसेसर :
Vivo Y200 प्रो अपनी सीरीज का बहुत ही शानदार फोन है यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड बेस्ड 14 OS पर कार्य करता है इस फोन स्नैपड्रैगन 695 SoC चिपसेट और एड्रेनो 619 GPU दिया गया है
कैमरा :
Vivo Y200 प्रो मे कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए दुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है इस फोन के बैक पेनल पर 64 MP OIS कैमरा और 2 MP का पोट्रेट कैमरा दिया है, वही इस फोन मे फ्रन्ट पैनल पर सेल्फ़ी और विडिओ कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा मिलता है।
बैटरी और चार्जर:
Vivo Y200 प्रो मे चार्जिंग के लिए सुपर फास्ट 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh बैटरी भी दी गई है।
Vivo Y200 Key Specs:
Category Specification
OS Android v14
Fingerprint Sensor In Display
Display Size 6.7 inch ,
Type AMOLED Screen, 3D Curved
Resolution 2400x 1080 pixels
PPI 441 ppi
Brightness 1300 nits
Touch Sampling Rate 1200Hz
Camera 64 MP OIS Camera + 16 MP Selfie Camera
Video Recoding 1080p @ 60 fps FHD
Selfie Camera 16 MP
Processor
Chipset Qualcomm Snapdragon 695 Chipset 5G
CPU Adreno 619
RAM 8GB+8GB Virtual RAM
Inbuilt Memory 256 GB
Refresh Rate 144 Hz
Network 4G,5G VoLTE
Bluetooth v5.3
Battery 5,000 mAh
Charging 44 W Flash Charge
WiFi Yes
Color Silk green, Silk black
Read Also: Nokia Magic Max: इंडिया मे जल्द ही लांच होगा, 200 MP कैमरा के साथ,जाने कीमत, फीचर्स