स्वीडन कार निर्माता कंपनी वॉल्वो ने भारतीय बाजार मे अपनी एक्ससी 40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) का नया वेरिएन्ट लाँच किया है इसको सिंगल मोटर वेरिएन्ट के साथ लाँच किया गया है यह एक 5 सीटर कार है यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल रिचार्ज मे 479 किलोमीटर तक दौड़ती है कंपनी ने इसको 2 वेरिएन्ट मे उपलब्ध कराया है इसकी प्राइस 54.95 (एक्स शोरूम) रुपए है लगभग
इस पोस्ट हम वॉल्वो एक्ससी 40 (Volvo XC40Recharge) डिजाइन,फीचर्स & स्पेसिफिकैशन ,वेरिएन्ट , सेफ्टी, पावर & परफ़ॉर्मेंस और प्राइस के बारे मे बात करेगे । वॉल्वो एक्ससी रिचार्ज का सेकंड वेरिएन्ट है इससे पहले वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज डुअल मोटर्स वाला वेरिएन्ट लाँच किया था कंपनी ने सभी कस्टमर तक अपनी पहुच बनाने के लिए वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge )के सिंगल मोटर्स वेरिएन्ट को लाँच किया
लग्जरी कारों को भारत मे ऑफर करने वाली वॉल्वो की तरफ से हाल ही मे सिंगल मोटर वेरिएन्ट वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज को लाँच किया गया यह इलेक्ट्रिक कार अपने कॉम्पैक्ट आर्किटेक्चर (CMA) पर आधारित है जिसका इस्तेमाल रेगुलर एसयूवी मे भी किया गया है इसमे 31 लीटर का बोनेट मिल जाता है
और 479 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है इसका केबिन सॉफ्ट टच मटेरियल से बना हुआ है
वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) को सिंगल मोटर वेरिएन्ट मे लाँच किया गया है कंपनी की ओर से इस गाड़ी मे 69 kwh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है इस गाड़ी को फुल चार्ज करने पर 475 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है
इस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मे जो मोटर लगा है वो 238 हॉर्स पावर के साथ 420 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है यह कार रियल – व्हील्स पर ड्राइव होती है । यह कार 4.9 सेकंड मे 0-100 किलोमीटर तक चली जाती है इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है
वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) सिंगल मोटर वेरिएन्ट मे 76 kwh का अन्डर फ्लोर बैटरी पैक मिलता है इलेक्ट्रिक XC40 यूरोपीय WLTP टेस्ट साइकिल के मुताबिक एक बार फुल चार्ज करने पर 475 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है
बैटरी को 11 kwh AC या 150 किलो वाट DC से चार्ज किया जा सकता है डीसी चार्जर सिर्फ 40 मिनट मे बैटरी को 0से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है यह भी देखे:हुंडई क्रेटा ईवी लाँच रेंज 500 km
वॉल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज सिंगल मोटर यह एक 5 सीटर कार है इसमे 5 पैसेन्जर बैठ सकते है इस कार मे फीचर्स की भरमार है
वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज सिंगल मोटर वेरिएन्ट मे एलईडी हेडलाइट, लेदर फ्री इंटीरियर्स ,एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम ,गूगल बिल्ट- इन, कार लॉक/ अनलॉक , प्रीकन्डीशनिंग और बैटरी चार्जिंग स्टेटस देखने के लिये वॉल्वो कार ऐप, 8 स्पीकर वाला हाई परफॉरमिंग साउन्ड सिस्टम, वॉल्वो ऑन कॉल, पीएम 2.5 सेंसर के एयर प्यूरिफायर ,360 डिग्री कैमरा के साथ रीवर्स कैमरा, आडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट हेल्प, 7 एयरबैग भी मिल जाते है
वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज सिंगल मोटर की बात करें तो यह 2 कलर मे कंपनी ने मार्केट मे उतारा है क्रिस्टल व्हाइट कलर(crystal White), फजॉर्ड ब्लू (Fjord Blue)
वॉल्वो एक्ससी 40 के प्राइस की बात करे तो इसकी प्राइस रेंज 54.95 लाख रुपए से शुरू हो जाती है
Fuel Type Electric (Battery)
Range 479 km/Full Charge
Power (hp) 238
Torque (Nm) 420
Battery 69 kwh
Drive Real -Wheel
Price 54.95
वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज मे 360 डिग्री कैमरा के साथ ऐडजसटेबल हेड रेस्ट मिलता है , की लेस एंट्री, रीयर डिफॉगर,सनरुफ,सेंट्रल लॉक, टायर प्रेसर मानिटर , ब्लाइन्ड स्पॉट मानिटर भी मिलता है
वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज सिंगल मोटर्स मे एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाते है। इसमे रैन सेन्सिंग वाइपर ,ऐडजसटेबल हेड लाइट मिल जाती है वही इन्टीरीअर की बात करे तो लो फ्यूल वार्निंग लैम्प ,टच स्क्रीन डिस्प्ले, जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, लेन चेंज इन्डिकेटर ,मेमोरी फंगक्शन सीट, औटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि बहुत सारे कम्फर्ट मिल जाते है
यह भी देखे: Volvo XC40 Recharge Variants Price
Yamaha Fascino S : जापानी दोपहिया वहाँ निर्माता कंपनी यामाहा ने अभी हाल मे भारत…
Realme Narazo N65 5G : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने Narazo N65 5G…
Maruti Suzuki FRONX : अगर आप 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) को खरीदने की सोच…
Honor Magic 6 Pro : Honor भारतीय बाजार मे अपना फ्लैग्शिप फोन Honor Magic 6…
Vivo Y200 Pro : चीनी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Y सीरीज का…
iQOO Z9 Turbo Price in India: iQOO भारतीय बाजार मे अपने Z सीरीज के तहत…