Mahindra XUV 700 ने अपना नया Blaze Edition लॉन्च कर दिया है हलाकी इससे पहले महिंद्रा ने अपनी 5 सीटर कॉमपेक्ट एसयूवी Mahindra XUV 3XO लॉन्च की है जिसने मार्केट मे आते ही तहलका मचा दिया है , अब महिंद्रा ने अपनी 7 सीटर एसयूवी Mahindra XUV 700 का Blaze Edition लॉन्च कर दिया है , इस इडिशन को स्पेशल बनाने के लिए कंपनी ने इसमे मेेट रेड पेंट दिया है और इस इडिशन की कीमत लगभग 24 .24 लाख रुपए है
इस ब्लॉग पोस्ट मे हम Mahindra XUV 700 Blaze Edition के डिजाइन , इंटीरियर , इंजन एण्ड परफॉरमेंस , फीचर्स , स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे मे जानेगे।
Read Also: Force Gurkha 5-Doors : लॉन्च होते ही थार की बढ़ाई मुश्किल फीचर्स और प्राइस के साथ देखे खासियत
घरेलू एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी XUV 700 का नया Blaze Edition लॉन्च किया है , कंपनी ने इस कार मे काफी सारे फीचर्स लोडेड करके बाजार मे उतारा है । महिंद्रा XUV 700 के Blaze Edition मे काफी सारे बदलाओ किया है जिसमे इसकी रुफ , एक्सटीरियर व्यू मिरर , बम्पर ग्रिल और अलॉय व्हील को ब्लैक कलर मे फिनिश किया गया है जो इसके लुक को और जादा स्पोर्टी बना देते है
महिंद्रा ने अपने इस Blaze Edition XUV के ऐसी वेंट्स , सेंटर कंसोल पर रेड स्टीचिंग का यूज किया है
महिंद्रा XUV 700 Blaze Edition के इंटीरियर की बात करें तो इसमे रेड लाइट की झलक देखने को मिलती है , यह केविन मे प्रीमियम लुक देती है AC वेंट्स और सेंटर कंसोल पर रेड कलर के एक्सेंट है । सीट अपहोल्स्ट्री पर दुअल टोन बरगंडी-ब्लैक इफेक्ट भी मिलता है , जबकि अंदर के डोर हैन्डल , सेंटर AC वेंट्स और स्टीयरिंग कंट्रोल पर गोल्ड फिनिश इसकी लुक्स को बढ़ा देता है
महिंद्रा XUV 700 के Blaze Edition मे दमदार पावर ट्रेन ऑप्शन मिलेंगे । इसमे आपको 2 वेरिएंट्स मिलते है एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो , जो 200hp की पावर 380 Nm का टार्क जनरेट करता है , और दूसरा 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा , जो 185hp की पावर और 420 Nm का टार्क देता है , ऑटोमेटिक मॉडल मे ये टार्क बढ़कर 450 Nm हो जाता है ,। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मे आते है
महिंद्रा XUV 700 ब्लेज इडिशन सिर्फ फ्रन्ट – व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन और 7 सीटर सेटअप के साथ उपलब्ध होगा , कस्टमर के पास पेट्रोल AT और डीजल AT और MT वेरिएन्ट के बीच सलेक्ट करने का मौका मिलेगा ।
महिंद्रा XUV 700 Blaze Edition के माईलेज की बात करें तो यह एसयूवी 13 -16 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माईलेज देती है , और इसके टॉप स्पीड की बात करें तो इस एसयूवी की टॉप स्पीड 160-200 किलोमीटर प्रति घंटा तक है ( km/hr) तक जाती है
महिंद्रा XUV 700 ब्लैज़ Edition टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है , वायरलेस चार्जिंग , एप्पल कार प्ले , एंड्रॉइड ऑटो , पावर्ड ORVM, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम ,6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है, ब्लाइन्ड स्पॉट मॉनीटर , हिल असिस्ट , ऑटोमैटिक हेड लैम्प , ऑटो रैन सेन्सिंग वाइपर जैसे फीचर्स मिल जाते है
महिंद्रा XUV 700 Blaze Edition मे सेफ़्टी के लिए ग्लोबल NCAP 5 स्टार रेटिंग मिलती है वयस्कों के लिए और बच्चों की सेफ़्टी के लिए ग्लोबल NCAP रेटिंग 4 स्टार मिलती है । इस XUV मे आपको 6 एयर बैग और 360 डिग्री कैमरा भी मिलते है और चारों पहियों मे डिस्क ब्रेक मिल जाते है
प्राइस Rs 16.80 लाख on wards
माईलेज 17 किमी प्रति लीटर
इंजन 2.0लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन एण्ड 2.2 लीटर डीजल इंजन
टॉर्क 380 Nm
फ्यूल प्रकार डीजल और पेट्रोल
ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक
बैठने की क्षमता 7 सीटर
पावर 197 bhp
महिंद्रा XUV 700 Blaze Edition की प्राइस Rs 24.25 लाख (एक्स-शोरूम ) रुपए के लगभग है महिंद्रा ब्लैज़ इडिशन केवल एक ही वेरिएन्ट मे आता है
Read Also: Mahindra XUV 3XO : लॉन्च होते ही क्रेटा और ब्रेजा की बढ़ाई मुश्किल, जानिए प्राइस और फीचर्स
Yamaha Fascino S : जापानी दोपहिया वहाँ निर्माता कंपनी यामाहा ने अभी हाल मे भारत…
Realme Narazo N65 5G : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने Narazo N65 5G…
Maruti Suzuki FRONX : अगर आप 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) को खरीदने की सोच…
Honor Magic 6 Pro : Honor भारतीय बाजार मे अपना फ्लैग्शिप फोन Honor Magic 6…
Vivo Y200 Pro : चीनी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Y सीरीज का…
iQOO Z9 Turbo Price in India: iQOO भारतीय बाजार मे अपने Z सीरीज के तहत…