Maruti Suzuki FRONX : अगर आप 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) को खरीदने की सोच रहे है तो हम आपके लिए एक एेसी कॉम्पैक्ट 5 सीटर एसयूवी लेकर आए है जो 23 किलोमीटर का माईलेज देती है ओर प्राइस मे बेहद कम है, हम बात कर कर रहे है Maruti Suzuki FRONX की इस हेचबैक कार को कंपनी ने खासतौर पर मिडिल क्लास लोगों के लिए बाजार मे लॉन्च किया है।
Maruti Suzuki FRONX की स्टार्टिंग कीमत 7.51लाख से शुरू होकर 13.04 लाख रुपए तक जाती है, यह एसयूवी(SUV) 16 वेरिएन्ट मे उपलब्ध है इसमे आपको 998 CC से लेकर 1198 CC तक का इंजन विकल्प और 2 ट्रांसमिशन विकल्प मे मिल जाती है।
Maruti Suzuki FRONX को पहली बार ऑटो एक्सपो मे पेश किया गया था, इसके डिजाइन की बात करें तो FRONX के सामने का हिस्सा ग्रांड विटारा से प्रेरित है। इस क्रॉसओवर हेचबैक मे अपर्राइट फ्रन्ट, स्पिलिट हेडलाइट डिजाइन के साथ लाया गया है।
ग्रांडविटारा की तरह इस नई FRONX क्रॉसओवर हेचबैक के हेडलाइट, फ्रन्ट बम्पर के साइड हिस्से मे रखे गए है। ग्रिल के नीचे पतला एयर डेेम सेक्शन दिया गया है, साइड से देखने पर FRONX का बैलेनो वाला पेहचान सी पिलर के पास देखने को मिलता है , Maruti Suzuki FRONX मे 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है।
Maruti Suzuki FRONX के इंटीरियर की बात करें तो इसमे डूल टोन थीम वाला केबिन और 9 इंच का इन्फोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कार प्ले , हेड-अप डिस्प्ले , क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल वायरलेस चार्जिंग , जैसे फीचर्स मिलते है। वही इसमे सेफ़्टी के लिहाज से 6 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल- होल्ड असिस्ट , 360 डिग्री कैमरा , एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए है।
मारुति सुजुकी कंपनी अपनी इस नई आने वाली सुजुकी FORNX मे 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है जो 88.6 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टार्क जनरेट करता है, इस कार मे आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है यह मिड एसयूवी 23 किलोमीटर प्रतिलीटर का माईलेज देती है।
Maruti Suzuki FORNX मे 2 इंजन विकल्प मिलते है – 1.2 लीटर नेचुरली 998 सीसी का टर्बोचार्ज्ड तीन सिलेंडर का इंजन दिया गया है , जो आखिरी बार बैलेनो आरएस मे दिया गया था दोनों इंजन माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ आते है जो 6000 आरपीएम पर 88.5 बीएचपी की पावर व 4400 आरपीएम पर 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है ।
Suzuki FORNX 20.01 से 28.51 किलोमीटर तक का माईलेज देती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Suzuki FORNX मे इतने काम प्राइस मे बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए है , इस कार मे आपको वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले , हेडअप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, जैसे फीचर्स मिलते है।
कंपनी ने अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी मे सेफ़्टी का काफी खयाल रखा है। कंपनी ने इस कार मे 6 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल-होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ़्टी फीचर्स दिए है।
प्राइस Rs 7.51 लाख on wards
टॉप स्पीड 180 kmph
माईलेज 20.01 to 28.51 किमी प्रति लीटर
इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटरसीे एनजी
टॉर्क 113 Nm
फ्यूल प्रकार पेट्रोल और CNG
ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक और मैनुअल
बैठने की क्षमता 5सीटर
पावर 88.5 bhp
एयर बैग 6 एयर बैग
Maruti Suzuki FORNX का सीधा मुकाबला Hyundai Venue और Tata Nexon से होगा
Read Also: Force Gurkha 5-Doors : लॉन्च होते ही थार की बढ़ाई मुश्किल फीचर्स और प्राइस के साथ देखे खासियत
Yamaha Fascino S : जापानी दोपहिया वहाँ निर्माता कंपनी यामाहा ने अभी हाल मे भारत…
Realme Narazo N65 5G : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने Narazo N65 5G…
Honor Magic 6 Pro : Honor भारतीय बाजार मे अपना फ्लैग्शिप फोन Honor Magic 6…
Vivo Y200 Pro : चीनी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Y सीरीज का…
iQOO Z9 Turbo Price in India: iQOO भारतीय बाजार मे अपने Z सीरीज के तहत…
Yamaha MT- 15 बाइक की सफलता को देखते हुए यामाहा कंपनी ने अपनी इस शानदार…