Tata Upcoming Car : घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) साल 2024 के अंत तक 5 नई कार लॉन्च करने जा रही है. इन 5 टाटा अपकमिंग कार(Tata Upcoming Car) मे 4 एसयूवी कार है एक सिडैन कार है
अगर आप इसी साल कार खरीदने की तैयारी कर रहे है तो हम आपके लिए 5 ऐसी टाटा अपकमिंग (Tata Upcoming Car) कारे लेकर आए है जिनमे फीचर्स की भरमार है और आपके बजट के अनुसार है. टाटा मोटर्स की इसी 5 कार मे से 2 कार फरवरी 2024 तक टॉप 10 कारों की लिस्ट मे दूसरे नंबर पर रही ।
इस ब्लॉग पोस्ट मे हम टाटा मोटर्स की 5 अपकमिंग कारों की प्राइस से लेकर लॉन्च डेट तक पूरी जानकारी विस्तार से देंगे।
टाटा पंच फेसलिफ्ट टाटा मोटर्स की सबसे जादा बिकने वाली टाटा पंच का अपग्रेटिड वर्जन होगी , टाटा पंच भारत की सबसे जादा बिकने वाली कारों मे टॉप टेन मे दूसरे नंबर पर रही . इसी से प्रभावित होकर टाटा मोटर्स टाटा पंच का नया वर्जन टाटा फेसलिफ्ट साल के छमाहीमेलॉन्च करने की तैयारी मे है
प्रसिद्ध मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपकमिंग फेसलिफ्ट टाटा पंच के फ्रन्ट और रियर फेशिया मे बड़ा बदलाओ देखने को मिल सकता है इस कार मे 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है जो 85 bhp की अधिकतम पावर और 113NM का पीक टॅार्क जनरेट करने मे सक्षम है इसके अलावा इस कार मे ग्राहकों को CNG कार का भी ऑप्शन मिल सकता है
टाटा कर्व भारत की पहली कूपे एसयूवी है टाटा मोटर्स जल्द ही इस एसयूवी को भारतीय बाजार मे लॉन्च करने की तैयारी मे है यह एसयूवी एडवांस्ड फीचर्स से लेेस होगी . प्रसिद्ध मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस EV SUV मे बहुत ही पावरफुल इंजन दिया गया है , टाटा कर्व का डिजाइन बेहद ही आकर्षक है
टाटा कर्व को हाल ही मे कंपनी ने नई दिल्ली मे हुए भारत मोबिलिटी कार एक्सपो मे शोकेस किया था . इस कार को सिंगल चार्ज करने पर इसमे 400-500 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है और यह 4 सीटर कार है
इसी साल 2024 के आने वाले कुछ महीनों मे टाटा मोटर्स अपनी सबसे दमदार कार टाटा हैरीअर का EV वर्जन लॉन्च करने जा रही है यह एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी. मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 60 kwh बैटरी पैक से लेेस होने का अनुमान है यह EV 4 x4 मे लॉन्च होगी और यह 2 मोटर पर चलेगी इस EV को सिंगल चार्ज करने पर इसमे करीब 500 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी।
टाटा अलट्रोज टाटा मोटर्स की सबसे जादा पॅापुलर हैचबैक है कंपनी टाटा अलट्रोज के फेसलिफ्ट वेरिएन्ट को लॉन्च करने जा रही ,इस अपकमिंग अलट्रोज रेसर के इनटीरियर और एक्सटीरियर मे बड़ा बदलाओ देखने को मिलेगा . अलट्रोज रेसर के केबिन मे बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम , फुली इन्सट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेगे
यह एक 4 सिलेंडर कार है इस कार मे 1198 सीसी का 1.2 लीटर-टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 120 bhp की अधिकतम पावर जनरेट करेगा यह कार 6 स्पीड मैनुअल गियर मे आएगी।
यह भी पढे:
Citroen Basalt: टाटा कर्व से होगी सीधी टक्कर, 6 एयर बैग के साथ होगी लॉन्च, जाने प्राइस, फीचर्स
टाटा मोटर्स अपनी टाटा कर्व EV के लॅाच के 5 से 5 महीनों बाद टाटा कर्व का ICE वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है अपकमिंग टाटा कर्व ICE 1.2 लीटर टर्बो पेेेट्रोल इंजन से लेेस होगी जो 122 bhp की अधिकतम पावर और 225 NM का पीक टॅार्क जनरेट करेगी यह कार 6-स्पीड मैनुअल और 7- स्पीड DCT ट्रान्समिशन से अपग्रेटिड होगी
इस कार का इंटीरियर काफी बड़ा होगा , जिसमे टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फ्रन्ट वेंटिलेटिड सीटस ,360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक रुफ के साथ एडीएएस जैसे फीचर्स मिलेगे
Tata Punch Facelift 6.00 to 11.00 Lakh
Tata Curvv EV 15.00 to 20.00 Lakh
Tata Harrier EV 22.00 to 25.00 Lakh
Tata Altroz Racer 8.50 to 10.00 Lakh
Tata Curvv ICE 10.50 t0 11.50 Lakh
यह भी देखे : Tata Altroz रेसर हेचबैक को स्पोर्टी लुक मे लाएगी टाटा
यह भी देखे:Volvo XC40 Recharge सिंगल रिचार्ज पर पर 500 km की रेंज,प्राइस, फीचर्स, देखे खासियत
Yamaha Fascino S : जापानी दोपहिया वहाँ निर्माता कंपनी यामाहा ने अभी हाल मे भारत…
Realme Narazo N65 5G : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने Narazo N65 5G…
Maruti Suzuki FRONX : अगर आप 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) को खरीदने की सोच…
Honor Magic 6 Pro : Honor भारतीय बाजार मे अपना फ्लैग्शिप फोन Honor Magic 6…
Vivo Y200 Pro : चीनी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Y सीरीज का…
iQOO Z9 Turbo Price in India: iQOO भारतीय बाजार मे अपने Z सीरीज के तहत…