ऑटोमोबाईल

Toyota Hyryder : क्रेटा को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुई Toyota की मिनी Fortuner कार, जानिए फीचर्स , प्राइस

Toyota Hyryder : भारत मे एसयूवी कारों के सेगमेंट मे टोयोटा की फॉच्युनर किंग मानी जाती है यह कार भारत मे हर नेता , हर वीआईपी की पहली पसंद है हलाकी की यह कार आम लोगों को भी बहुत पसंद आती है पर इसकी जादा कीमत होने के कारण इसे हर कोई नहीं खरीद सकता है

टोयोटा ने आम लोगों की पसंद को देखते हुए  Toyota Hyryder को लॉन्च किया है , कंपनी ने Toyota Hyryder का डिजाइन टोयोटा  फॉच्युनर से प्रेरित किया है , Toyota Hyryder एक फाइव सीटर एसयूवी है यह एक हाइब्रिड कार है इसकी स्टार्टिंग कीमत 11 लाख रुपए से शुरू होती है , इस कार मे आपको प्रीमियम फ़ील के साथ काफी सारे फीचर्स मिल जाते  है ।

इस ब्लॉग मे हम आपकों Toyota Hyryder के डिजाइन , इंटीरियर , इंजन एण्ड परफॉरमेंस , फीचर्स , स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे मे

जानेगे

Tata Punch : भारत मे 2024 मे सबसे जादा बिकने वाली एसयूवी, जाने प्राइस , फीचर्स , कलर और इमेज
                Image: Toyota

Toyota Hyryder Design:

Toyota Hyryder अर्बन क्रूजर को कंपनी ने इस तरह से डिजाइन किया है यह कार अपने सेगमेंट मे बेहद ही प्रीमियम लुक देती है, Toyota Hyryder की टेक्स्चर डिजाइन मे क्रोम फिनिश मिल जाती है , प्रोजेक्टर हेडलेंप मिलते है क्रोम फिनिश के साथ ,पियानो ब्लैक ग्रिल मिलती है ,आगे की तरफ टोयोटा की बैचिंग मिलती है

ORVM क्रोम फिनिश के साथ मिलते है वही ORVM मे टर्न इंडिकेटर मिल जाते है इस कार मे 17 इंच के अलॉइ व्हील्स मिल जाते है चारों व्हील्स मे डिस्क ब्रेक मिल जाते है ओर Hyryder की बैचिंग मिल जाती है

Toyota Hyryder Interior:

Toyota Hyryder मे इन्टीरीअर बेहद भी शानदार फीचर्स मिलते है इस एसयूवी मे 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है , इसमे आपको टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिल जाता है इसमे आपको  एंड्रॉयड ऑटो के साथ  एप्पल कार प्ले कनेक्टविटी मिल जाती है , 360 डिग्री कैमरा , वेदर कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग , टायर प्रेसर मोनिटरिंग सिस्टम , जैसे फीचर्स मिल जाते है

               Toyota Hyryder

Toyota Hyryder Engine And Performance:

Toyota Hyryder : क्रेटा को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुई Toyota की मिनी Fortuner कार, जानिए फीचर्स , प्राइस

Toyota Hyryder के इंजन ओर पेरफ़ॉर्मेंस की बात करें तो यह कार 2  इंजन ऑप्शन मे मिल जाती है , जिसमे पहले नंबर पर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103 bhp की पावर ओर 137 NM का टार्क जनरेट करता हैं

दूसरे इंजन के विकल्प मे इसमे आपको 1.5 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है जो 115 bhp की पावर जनरेट करेगा ओर 141 NM का टार्क जनरेट करने की क्षमता है , Toyota Hyryder मे आपको 19.37 से 27.99 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माईलेज देखने को मिल जाता है

Toyota Hyryder Features:

Toyota Hyryder मे 360 डिग्री कैमरा , पेनरोमिक सनरूफ़ , लेदर स्टेयरिंग व्हील्स , ड्राइवर और को ड्राइवर के लिए वेन्टीलेटेड सीट मिल जाती है इस एसयूवी मे  10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है , इसमे आपको टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिल जाता है इसमे आपको  एंड्रॉयड ऑटो के साथ  एप्पल कार प्ले कनेक्टविटी मिल जाती है , 360 डिग्री कैमरा , वेदर कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग , टायर प्रेसर मोनिटरिंग सिस्टम , 6 स्पीकर , वॉयस असिस्ट जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते है

17 इंच अलॉय व्हील्स के साथ चारों पहियों मे डिस्क ब्रेक और ABS ,ABD सिस्टम मिल जाता है

Toyota Hyryder Specifications:


इंजन          1462 cc & 1490 cc


माइलेज       20.58 – 27.97 किमी प्रति लीटर


ईधन प्रकार        Hybrid और सीएनजी


ट्रांसमिशन        मैनुअल और ऑटोमैटिक


बैठने की क्षमता                 5 सीटर


प्राइस        Rs 11.14 लाख onwards


Toyota Hyryder Key Features:

  • petrol Hybrid and CNG Powertrains
  • AWD
  • EV mode (strong Hybrid only)
  • Ambient lighting
  • Push start/stop button
  • keyless entry
  • Panoramic Roof
  • Wireless Charger
  • 360 degree camera

Toyota Hyryder Price:

Hyryder की प्राइस की बात करें तो इस कार को 11.14 लाख रुपए की स्टार्टिंग कीमत पर लॉन्च किया गया है

Toyota Hyryder का सीधा मुकाबला Kia Seltos और Grand Vitara से होगा

यह भी देखे:

Citroen Basalt: टाटा कर्व से होगी सीधी टक्कर, 6 एयर बैग के साथ होगी लॉन्च, जाने प्राइस, फीचर्स

यह भी देखे : Toyota Hyryder full Review 

Nitendra

Recent Posts

Yamaha Fascino S 2024 Launched हुई स्मार्ट फीचर्स के साथ, मोबाईल से भी कर सकते है कंट्रोल जाने खासियत और कितनी है कीमत

Yamaha Fascino S : जापानी दोपहिया वहाँ निर्माता कंपनी यामाहा ने अभी हाल मे भारत…

6 months ago

Vivo Y200 Pro 5G: 16 MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, फीचर्स की है भरमार कीमत है सिर्फ इतनी

Vivo Y200 Pro : चीनी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Y सीरीज का…

7 months ago

iQOO Z9 Turbo price in India : 12 GB रैम और 6000 mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च जानिए फीचर्स और प्राइस!

iQOO Z9 Turbo Price in India: iQOO भारतीय बाजार मे अपने Z सीरीज के तहत…

7 months ago