भारतीय दोपहिया और तीन पहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर्स कंपनी ने कुछ समय पहले स्कूटर सेगमेंट मे हाइटेक फीचर वाला स्कूटर लांच किया था. हलाकी TVS कंपनी पहले भी मे स्कूटर लाँच कर चुकी है,
आज हम TVS NTORQ 125 स्कूटर के बारे मे बात करने वाले है ,TVS NTORQ 125 स्कूटर अपनी तरह का पहला स्कूटर है जो वॉयस असिस्टेंट फीचर के साथ सीधे राइडर के वॉयस कमांड पर काम करता है,TVS NTORQ 125 60 से जादा हाइटेक फीचर के साथ देश मे बिकने वाला अब तक का सबसे एडवांस्ड स्कूटर है
आज हम TVS 125 NTORQ के एक्सशोरूम कीमत,कलर ,Variants,माइलेज,पावर & परफॉरमेंस ऑल फीचर के बारे मे जानेगे ।
टीवीएस एन्टार्क 125 को कंपनी 6 प्रकार के variants मे मार्केट मे लाँच की है हर अपनी Variants अलग अलग खूबी के साथ आता है हम टीवीएस एन्टार्क 125 सेगमेंट के सभी वेरीअन्ट के बारे मे पूरी जानकारी देंगे जिससे आप जब स्कूटर खरीदने की सोचेगे तो आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
ये सारे इडिशन मे अपनी अलग अलग खासियत है ,सभी की पावर & पेरफ़ॉर्मेंस अलग अलग है एवं सभी की प्राइस अलग अलग है
TVS NTORQ 125 ड्रम (Drum) स्कूटर भारतीय कंपनी टीवीएस द्वारा निर्मित प्रीमियम स्कूटर है इस स्कूटर की डिजाइन स्टेलथ फाइटर एयरक्राफ्ट से प्रेरित है इसे TVS के द्वारा 2016 मे लाँच किया गया था यह एक 125 सीसी स्कूटर है
TVS NTORQ 125 ड्रम (Drum) स्कूटर अपने सेगमेंट का पहला 125 cc स्कूटर है इसमे 124.5 सीसी CVTi Revv यूनिट सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड द्वारा संचालित है जो 9.27 bhp की पावर और 10.4 NM का टार्क जनरेट करता है, इसकी टॉप स्पीड 95 km/h कंपनी के द्वारा क्लेम की जाती है यह 7 सेकंड मे 0-60km/h तक चली जाती है
TVS NTORQ 125 ड्रम (Dram ) मे 5 लीटर का फ्यूल टंक मिलता है और इसमे 45/50km/l का माइलेज मिल जाता है
TVS Ntorq 125 भारत का पहला ऐसा स्कूटर है जिसको स्मार्ट फोन के जरिया ब्लूतूथ से कनेक्ट कर सकते है और इसको इसके एप के जरिए इसको कमांड दे सकते है TVS ने खुद का NTORQ के लिए एप जनरेट किया हुआ है, Ntorq मे आप को एलसीडी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिल जाता है
Ntorq 125 के और फीचर की बात करें तो इसमे पार्किंग ब्रेक, हेड्लैम्प स्विच मिल जाता है ,साइड दुअल हैन्डल लॉक मिल जाता है, USB मोबाईल चार्जर मिल जाता है,इंजन बंद करने का स्विच मिल जाता है,हेड्लैम्प पास स्विच मिल जाता है और 22 लीटर का सीट के नीचे स्टोर मिल जाता है। यह भी देखेhttps://www.bhortime.com/https-www-bhortime-com-komaki-flora-electric/
TVS Ntorq 125 disc स्कूटर अपने सेगमेंट मे इसके फीचर इसको बेहद खास बना देते है, TVS Ntorq 125 डिस्क (Disc ) अपग्रेटेड वर्ज़न है इस स्कूटर मे कंपनी आलोय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक भी उपलब्ध करती है
भारतीय बाजार मे TVS Ntorq 125 सबसे जादा लोगों को पसंद आ रही है क्यों की इसमे डिजिटल डिस्प्ले के साथ साथ वॉयस कमांड भी आता है,TVS Ntorq 125 डिस्क (Disc) मे 125.8 सीसी,सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड द्वारा संचालित है जो 9.27 bhp की पावर 7000 आरपीएम पर और 10.5 Nm टार्क जनरेट करता है इसकी टॉप स्पीड 95km /h मिल जाती है और 6.5 सेकेंड मे 0-60कम/h चली जाती है
Ntorq 125डिस्क (Disc) के और फीचर की बात करें तो इसमे पार्किंग ब्रेक, हेड्लैम्प स्विच मिल जाता है ,साइड दुअल हैन्डल लॉक मिल जाता है, USB मोबाईल चार्जर मिल जाता है,इंजन बंद करने का स्विच मिल जाता है,हेड्लैम्प पास स्विच मिल जाता है और 22 लीटर का सीट के नीचे स्टोर मिल जाता है
TVS Ntorq 125 डिस्क (Disc) 5 लीटर का फ्यूल टंक मिलता है और इसमे 47km/l का माइलेज मिल जाता है इसकी प्राइस की बात करें तो 1,12,701 रुपए (ऑन रोड दिल्ली ) लगभग है
TVS Ntorq 125 Race Edition यह टीवीएस कंपनी का तीसरा वेरीअन्ट है इसकी बात करें तो इसमे डायमंड अलॉय व्हील के साथ साथ डिस्क ब्रेक मिलते है यह TVS डिस्क का अपग्रेटिड माँडल है
इसमे डिजिटल डिस्प्ले के साथ साथ वॉयस कमांड भी आता है,TVS रेस इडिशन मे 124 .8 सीसी,सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड द्वारा संचालित है जो 9.25 bhp की पावर 7000 आरपीएम पर और 10.5 Nm टार्क जनरेट करता है इसकी टॉप स्पीड 95km /h मिल जाती है और 6.5 सेकेंड मे 0-60कम/h चली जाती है
इसकी खास बात यह है की यह अपने सेगमेंट बेहद आकर्षक है इसमे सीट कॉमफ़र्ट बेहतर मिल जाता है यह वेरीअन्ट केवल 2 कलर मे आता है रेस इडिशन लाल ,रेस इडिशन पीला
इसके माईलेज की बात करें तो यह 42 km /l तक दे देती है और प्राइस की बात करें तो 1,17,374 रुपए (ऑन रोड दिल्ली ) लगभग
इस वेरीअन्ट की बात करें तो यह इन सभी का न्यू वेरीअन्ट है इसमे 124 .8 सीसी,सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड द्वारा संचालित है जो 9.25 bhp की पावर 7000 आरपीएम पर और 10.5 Nm टार्क जनरेट करता है इसकी टॉप स्पीड 95km /h मिल जाती है और 6.5 सेकेंड मे 0-60कम/h चली जाती है
कॉमफ़र्ट की बात करें तो उन सभी से अच्छा है यह वेरीअन्ट चार कलर मे मिल जाता है। अमेजिंग रेड, कम्बैट ब्लू, लाइटिंग ग्रे, स्टेलथ ब्लैक.
इसके माईलेज की बात करें तो यह 40 km /l तक दे देती है और प्राइस की बात करें तो 1,19,680 रुपए (ऑन रोड दिल्ली ) लगभग
TVS Ntorq 125 रेस XP यह स्कूटर सभी वेरीअन्ट से जादा पावरफ़ुल है स्पोर्टी लुक लुक के कारण यह बेहद आकर्षक लगता है
इसमे 124 .8 सीसी,सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड द्वारा संचालित है इसमे 10.06 bhp की 7000 आरपीएम पर 10.8 Nm का टार्क 5500 आरपीएम पर मिल जाता है यह किक और सेल्फ दोनों मोड मे मिल जाती है यह वेरिएन्ट केवल एक ही कलर मे आता है रेस रेड ब्लैक
TVS Ntorq 125 रेस XP के माईलेज के बात करें तो यह लगभग 40 कम/l तक चली जाती है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस लगभग 1,21,469(रुपए न्यू दिल्ली )
यह TVS Ntorq 125 Race XT इन सभी स्कूटर्स का लेटेस्ट वेरीअन्ट है इसे कंपनी ने 2023 मे लाँच किया था यह TVS Ntorq 125 Race XT बहुत ही पावर फुल इंजन के साथ आता है
इसमे 124 .8 सीसी,सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड द्वारा संचालित है इसमे 9.95 bhp की 7000 आरपीएम पर 10.8 Nm का टार्क 5500 आरपीएम पर मिल जाता है यह किक और सेल्फ दोनों मोड मे मिल जाती है यह वेरीअन्ट केवल एक ही कलर मे आता है Neon Green (नीआन ग्रीन)
TVS Ntorq 125 रेस XP के माईलेज के बात करें तो यह लगभग 40 km /l और इसकी एक्स शोरूम प्राइस लगभग 1,37,828(रुपए न्यू दिल्ली )
TVS Ntorq 125 ड्रम (Drum) | Metallic Blue ,Metallic Grey |
TVS Ntorq 125 disc | Matte Red, Metallic Blue, Metallic Grey, Metallic Red |
TVS Ntorq 125 Race Edition | Race Edition Red, Race Edition Yellow |
TVS Ntorq 125 Race XP | Race Red Black |
यह TVS Ntorq 125 Race XT | Neon Green |
इंजन | 124.8 cc |
पावर | 9.38 bps |
टॉर्क | 10.5 Nm |
माइलेज | 40/50km/l |
कर्ब वैट | 110 kg |
ब्रेक | डिस्क |
Read Also This:https://www.tvsmotor.com/en/ph/our-products/tvs-ntorq-125
Yamaha Fascino S : जापानी दोपहिया वहाँ निर्माता कंपनी यामाहा ने अभी हाल मे भारत…
Realme Narazo N65 5G : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने Narazo N65 5G…
Maruti Suzuki FRONX : अगर आप 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) को खरीदने की सोच…
Honor Magic 6 Pro : Honor भारतीय बाजार मे अपना फ्लैग्शिप फोन Honor Magic 6…
Vivo Y200 Pro : चीनी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Y सीरीज का…
iQOO Z9 Turbo Price in India: iQOO भारतीय बाजार मे अपने Z सीरीज के तहत…