Royal Enfield Interceptor 650 रॉयल एनफील्ड की बेहद ही शानदार मोटरसाइकिल है रॉयल एनफील्ड इंटेरसेप्टर का भारतीय युवाओ मे काफी क्रेज है ।Royal Enfield Interceptor 650 मे 448 सीसी का लाइन ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है इंजन की मैक्स पावर 47.4 PS के साथ 7250 rpm की मैक्स पावर यह प्रोडयूस करता है
Royal Enfield Interceptor 650 की मैक्स टार्क 53.3 Nmके साथ 5150 rpm की मैक्स पावर यह जनरेट करता है , इस बाइक मे 13.7 लीटर का फ्यूल टैक कैपेसिटी मिल जाती है, इस बाइक मे 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए है और इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे की है लगभग
हम इस ब्लॉग मे रॉयल एनफील्डऑल ब्लैक इंटेरसेप्टर 650 के प्राइस, इंजन & परफ़ॉर्मेंस ,फीचर्स , कलर्स , स्पेसिफिकैशन का फुल रिव्यू करेंगे
यह भी देखे:Royal Enfield Hunter350: Price In India किफायती कीमत, देखे कलर और फीचर्स कम कीमत मे
Royal Enfield Interceptor 650 Price :
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 600 बाइक के प्राइस की बात करें तो इस बाइक के बेस वेरिएंट्स की कीमत 3,49,123 लाख रुपए है(न्यू दिल्ली एक्स शोरूम ) और सेकंड टॉप वेरिएन्ट की कीमत 3,57,838 लाख रुपए है , और टॉप वेरिएन्ट की कीमत लगभग 3,79,628 लाख रुपए है (एक्स शोरूम ), रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर के650 बाइक का कुल वजन 213 किलोग्राम है
Royal Enfield Interceptor 650 Features:
ब्रांड ने इंटरसेप्टर 650 को मार्केट मे नए फीचर्स के साथ रीलांच कर दिया है इस नए फीचर लोडेड बाइक को कंपनी ने all-black Interceptor 650 नाम दिया है , यह नई बाइक हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खीचेगी
इस बाइक मे न्यू LED हेडलैम्प दिए गए है , सुपर मटियॅार के बाद रॉयल एनफील्ड की यह एक मात्र बाइक है जिसमे इस प्रकार की एलईडी लाइट आती है , कंपनी ने इसमे नए रोटरी स्विच भी पेश किए है इस बाइक मे USB पोर्ट सुविधा भी मिल जाती है
डिजाइन:
रॉयल इंटेरसेपटर 650 को कंपनी ने All-black कलर मे पेश किया है इसके ट्विन एग्ज़ॉस्ट और इंजन जैसे पार्ट्स भी ब्लैक कलर मे दिए गए है . नए इडिशन मे टायर को पहले जैसा ही रखा गया है इसमे आगे की तरफ 100/90-18 इंच , जबकि रीयर मे 130/70-18 इंच टायर दिए गए है इस बाइक मे डूअल चेनल ABS के साथ 320 mm फ्रन्ट डिस्क और 240 mm रीयर डिस्क ब्रेक मिल जाते है
Royal Enfield Engine and Performance:
ऑल-ब्लैक इंटेरसेप्टर 650 मे 648 cc का ट्विन- पैरेलल इंजन दिया गया है यह 7,250 rpm पर 47 BHP की पावर और 5250 rpm पर 52 Nm का टॅार्क जनरेट करता है . इस बाइक मे 13.7 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है इंटेरसेप्टर 650 मे माईलेज की बात करे तो यह 1 लीटर मे 23 किलोमीटर तक का माईलेज दे देती है
इस बाइक मे 6 स्पीड गियर बॉक्स मिल जाते है और इस बाइक की टॉप स्पीड लगभग 160 किलोमीटर प्रति घंटा मिल जाती हैं
Royal Enfield Interceptor 650 suspension and brakes:
इस बाइक मे आगे की ओर टेलिस्कोप फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर ट्विन गैस चार्ज शॉक ऑब्जाबर सस्पेंशन के दिया गया है डूअल चेनल ABS के साथ इस बाइक मे आगे और पीछे के पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए है
Key & specification:
Engine Capacity 648 cc Air Cooled
Mileage- ARAI 25 kmpl
Kerb Weight 213 kg
Fuel Tank Capacity 13.7 Litres
Transmission 6 Speed Manual
Top speed 161 KMPH
Ground Clearance 174 mm
seat Height 804 mm
Royal Enfield Interceptor 650 color :
कंपनी ने इन्टरसेपटर 650 को 6 कलर ऑप्शन मे उपलब्ध कराती है
- Orange Crush
- Silver Spectre
- Mark Three
- Baker Express
- Ravishing Red
- Glitter And Dust
More Features:
all Black इन्टरसेपटर 650 मे प्रीमियम स्विच क्यूब मिल जाता है , USB चार्जिंग पोर्ट मिल जाता है . इस बाइक मे एनालॅाग सपीडोमीटर ,ओडोमीटर , ट्रिप मीटर , एलईडी हेलोजन लाइट , टेकोमीटर इसमे पेपर एलिमेंट जैसी बहुत सि सुबिधाये मिल जाती है
Royal Enfield Interceptor 650 EMI Plan:
अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे है तो आप इस बाइक को बेस्ट EMI प्लान बनाकर खरीद सकते है जिसमे आपको 28,000 की डाउन पेमेंट करना होगा और अगले तीन साल तक के लिए 9,791 हजार रुपए की किस्त देनी होगी
यह भी देखे: Best Bike Under 5,000,00 In India
यह भी देखे: रॉयल Enfield Classic 350, प्राइस, फीचर, माइलेज फुल रिव्यू