Yamaha MT- 15 बाइक की सफलता को देखते हुए यामाहा कंपनी ने अपनी इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक का Yamaha MT-15 version 2.0 लॉन्च किया है । Yamaha MT-15 V2 .0 को पिछली बाइक की तुलना मे जादा परफोरमेंस के साथ रीलॉन्च किया है साथ ही कंपनी ने इस बाइक मे 10-12 हजार रुपए का इजाफा किया है
इस ब्लॉग मे हम Yamaha MT-15 V2.0 के पावर , परफोरमेंस , इमेज , कलर, फीचर्स और प्राइस के बारे मे जानेगे
Yamaha MT-15 V2 Design:
Yamaha MT-15 को कंपनी पहली बार 2019 मे मार्च मे लॉन्च किया था कंपनी ने इस बाइक को इंटरनेशनल स्पेसीफिकेशन के अनुसार भारतीय बाजार मे लॉन्च किया था , अब भारतीय युवाओ मे इस बाइक का इतना क्रेज बड़ गया यह बाइक लोगों को बहुत जादा पसंद आने लगी तो कंपनी ने इस Yamaha MT 15 की सफलता को देखते हुए इस बाइक मे कुछ चेंज करके और इस बाइक के परफोरमेंस को बढ़ा कर Yamaha MT-V2.0 लॉन्च किया है
इस बाइक मे कंपनी ने जरूरी बदलाओ किए जिसके कारण यह बाइक इंटरनेशनल मॉडल जैसी बाइक दिखने लगी , कंपनी ने Yamaha MT-15 V2 मे एल्युमीनियम स्विंगार्म शामिल किया है। जिसने पुराने मॉडल मे मिलने वाले बॉक्स- सेक्शन स्विंगार्म को रीप्लेस किया है
इसके साथ ही आपको इस बाइक मे 37 मम के गोल्डन अपसाइड – डाउन फ्रन्ट फॉक्स मिलते है जो इंटरनेशनल स्पेसीफिकेशन मॉडल मे देखे होंगे इसके साथ ही इस बाइक की स्टेबिलिटी पहले के मुकाबले जादा हो गई है
Yamaha MT-15 Features:
Yamaha MT-15 के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक मे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जाती है जिसमे आप Y-Connect मोबाईल एप के जरिए कनेक्ट कर सकते है
इसके साथ ही इसमे कॅाल अलर्ट्स और स्मार्टफोन बैटरी स्टेटस मिल जाता है , इस बाइक मे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लसटर मिलता है । इस बाइक मे सिटिग पॉजिशन थोड़ी आगे की तरफ निलती है जिससे एक आक्रामक राइड मिल सके हैंडलबार नीचे की तरफ चौड़े होते है पिलियन सीट काफी छोटी देखने को मिलती है
Read Also: Revolt RV400 Price: इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस, फीचर्स, जाने डिटेल
Yamaha MT-15 Engine and Performance:
Yamaha MT-15 V2.0 मे ट्राइड एण्ड टेस्टेड 150 cc का सिंगल सिलेंडर , लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 18.14 bhp की पावर और 14.1 NM का टॉर्क जनरेट करता है , वही इस मॉडल मे पुराने मॉडल की अपेक्षा टॉर्क 0.2 NM जादा मिलता है
3,500-4,000 rpm पर यह बाइक 17.9 bhp की पावर जनरेट करती है , यह बाइक 6 गियर पर ऑपरेट होती है
Yamaha MT-15 Bike Mileage:
यामाहा MT-15 बाइक के माईलेज की बात करें तो यह बाइक 44 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माईलेज दे देती है , भारत मे चलने वाली अन्य बाइक की अपेक्षा यामाहा MT-15 का माईलेज शानदार है
Yamaha MT-15 Bike color :
यामाहा MT-15 बाइक के कलर कॉम्बीनेशन की बात करे तो यह बाइक 2 कलर कॉम्बीनेशन मे उपलब्ध है Metallic Black और Dark Matt Blue ।
Read Also: Royal Enfield Hunter350: Price In India किफायतीR कीमत, देखे कलर और फीचर्स कम कीमत मे
Yamaha MT-15 Fuel Tank Capacity:
यामाहा MT 15 के फ्यूल टेेन्क की बात करें तो इसके फ्यूल टेेन्क की क्षमता काफी अच्छी है यामाहा MT-15 मे लगभग 15 लीटर पेट्रोल आ जाता है
Yamaha MT-15 Bike Specification :
Displacement 155
Max Power 17.9 bhp @ 10,000
No of Gears 6
Mileage 44 kmpl
ABS –
Read Also: यामाहा MT-15 on रोड प्राइस